Bear Attack: छत्तीसगढ़ में भालुओं के हमले में हुई ग्रामीण की मौत, परिजनों को दी गई आर्थिक सहायता
Bilaspur News: बिलासपुर में भालुओं के हमले में एक ग्रामीण की मौत (Death) हो गई है. वन विभाग ने मृत ग्रामीण के परिजनों को तात्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी है.
![Bear Attack: छत्तीसगढ़ में भालुओं के हमले में हुई ग्रामीण की मौत, परिजनों को दी गई आर्थिक सहायता Chhattisgarh Villager killed in bear attack in bilaspur, financial assistance given to family members Bear Attack: छत्तीसगढ़ में भालुओं के हमले में हुई ग्रामीण की मौत, परिजनों को दी गई आर्थिक सहायता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/16/2d20b4d3c8f09a9a1e3dca4133cfc27a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Villager Killed Bear Attack: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में भालुओं के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है. वन विभाग (Forest department) के अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के अचानकमार टाइगर रिजर्व में (Achanakmar Tiger Reserve) रविवार सुबह भालुओं के हमले (Bear Attack) से बैगा आदिवासी जवाहर बैगा (40) की मौत हो गई. अचानकमार टाइगर रिजर्व के उप निदेशक सत्यदेव शर्मा (Satyadev Sharma) ने बताया कि रविवार को करीब 11 बजे रिजर्व के कोटा बफर परिक्षेत्र के अंतर्गत पश्चिम शिवतराई में कुरदर गांव निवासी जवाहर अपने कुछ साथियों के साथ तेंदू पत्ता तोड़ने गया था. उन्होंने बताया कि तेंदू पत्ता तोड़ते हुए ग्रामीण पहाड़ी के करीब पहुंच गए थे, इस दौरान वहां अचानक 3 भालुओं ने उन पर हमला कर दिया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
सत्यदेव शर्मा ने बताया कि भालुओं के हमले के बाद ग्रामीण वहां से भागने लगे, लेकिन जवाहर वहीं गिर गया. इसकी वजह से वो भालुओं के हमले का शिकार हो गया. अधिकारी ने बताया कि जंगल से जान बचाकर भागे ग्रामीणों ने जब घटना की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी तब वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे. बाद में वन विभाग ने जवाहर के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जंगल के बारे में थी बेहतर जानकारी
शर्मा ने बताया कि वन विभाग ने मृत ग्रामीण के परिजनों को तात्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी है. उन्होंने बताया कि जंगली जानवरों से जनहानि होने की स्थिति में मृतक के परिजनों को कुल 6 लाख रुपये का मुआवजा देने का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि, परिजनों को शेष राशि देने के लिए विभाग ने जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिकारी ने बताया कि जवाहर को उस जंगल के बारे में बेहतर जानकारी थी. वो अक्सर वन विभाग के लिए कटाई-सफाई के काम के दौरान मजदूरी भी करता था. उन्होंने बताया कि जवाहर ने अपने साथियों को पहाड़ी की तरफ भालुओं के होने की जानकारी दी थी, लेकिन रविवार को वो स्वयं तेंदू पत्ता तोड़ते हुए पहाड़ी तक पहुंच गया जहां भालुओं ने उस पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)