छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर आई है. पहली बार रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड का मैच होने वाला है. भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार छत्तीसगढ़ के स्टेडियम खेलती नजर आएगी यानी विराट कोहली,रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या जैसे बड़े खिलाड़ी रायपुर आ सकते हैं. इस टूर्नामेंट की पुष्टि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने की और मैच कब होगा ये भी बताया है.


पहली बार रायपुर में इंटरनेशनल मैच


दरअसल अगले साल 21 जनवरी को रायपुर के वीर नारायण सिंह इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम परसदा में भारत और न्यूजीलैंड का मैच होगा. बीसीसीआई ने पहली बार छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ को सौंपी है. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की तरफ से बताया गया है कि अगले साल जनवरी महीने में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज खेलेगी. इसका दूसरा मैच रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.


इससे पहले हुआ था रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट 


इसी साल रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. इसमें क्रिकेट से सन्यास ले चुके खिलाड़ियों ने जमकर चौके छक्के जड़े थे. सचिन तेंडुलकर,युवराज सिंह, सुरेश रैना, यूसुफ पठान जैसे स्तर खिलाड़ी रायपुर में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला गया था. वहीं रायपुर के ये इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम देश का दुसर सबसे बड़ा स्टेडियम है. यहां कुल 65 हजार दर्शकों की बैठने को क्षमता है.


टिकट बिक्री के लिए अभी तक कोई जानकारी नहीं


गौरतलब है कि शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार 2013 में आईपीएल के दो मैच खेले गए थे. इसके बाद 2014 में टी 20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच हुए थे. 2015 में दूसरी बार आईपीएल के मैच खेले गया थे. इसके बाद से लगातार कोशिश की गई की इंटरनेशनल मैच कराया जाए लेकिन अबतक छत्तीसगढ़ को मेजबानी नहीं मिली थी. फिलहाल छत्तीसगढ़ को मेजबानी मिल गई है. लेकिन मैच के टिकट के बिक्री के लिए अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.


इसे भी पढ़ें:


Bhanupratappur Bypoll Results: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सात उम्मीदवार मैदान में, एक नजर इन तीन अहम प्रत्याशियों पर