Mahasamund News: छत्तीसगढ़ की दृष्टिबाधित धाविका ने दुबई में जीता सिल्वर मेडल, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
Chhattisgarh: महासमुंद की दृष्टिबाधित धाविका ईश्वरी निषाद ने दुबई में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2022 में दौड़ प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है. सीएम भूपेश बघेल ने ईश्वरी को बधाई दी है.
World Para Athletics Grand Prix 2022: छत्तीसगढ़ के महासमुंद की दृष्टिबाधित धाविका ईश्वरी निषाद ने दुबई में आयोजित 13वें फैजा इंटरनेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप के अंतर्गत वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2022 में दौड़ प्रतियोगिता में भारत के लिए रजत पदक (Silver Medal) जीता है. ईश्वरी ने 400 मीटर की दौड़ एक मिनट 25 सेकंड में पूरी कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही ईश्वरी इस साल अक्टूबर में चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियाई पैरा खेलों के लिए न्यूनतम मानक योग्यता हासिल करने में सफल हो गई हैं. विश्व स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईश्वरी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार ने उठाया खर्चा
उल्लेखनीय है कि मंत्री अनिला भेंडिया ने विगत पांच मार्च को राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में ईश्वरी को राष्ट्रीय स्तर पर पैराएथलेटिक में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर सम्मानित किया था. इसके साथ ही उन्होंने ईश्वरी निषाद के खेलने के लिए दुबई जाने का खर्च विभाग द्वारा वहन करने की घोषणा की थी.
राष्ट्रीय स्तर पर मिल चुका है गोल्ड मेडल
ईश्वरी निषाद, फॉर्चून फाउण्डेशन नेत्रहीन विशेष विद्यालय, बागबाहरा, जिला महासमुंद में पढ़ाई करती हैं. उसने वर्ष 2021-22 में बैंगलोर सांई प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित इंडिया नेशनल ओपन पैरा एथलेटिक चैम्पियनशीप में 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक पाकर देश को गौरवान्वित किया है. ईश्वरी दुबई से लौटने के बाद इसी माह की 27 तारीख को नई दिल्ली से ओड़िसा के लिए रवाना होंगी. वह भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले 20वें नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेंगी.
छोटे से गांव की रहने वाली हैं ईश्वरी निषाद
ईश्वरी निषाद मूलतः महासमुंद जिले के बागबाहरा तहसील के सम्हर गांव की रहने वाली हैं. उनके माता-पिता मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं. कमजोर आर्थिक स्थिति और शारीरिक अक्षमता के बावजूद ईश्वरी ने खुद की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है.
ये भी पढ़ें-