Chhattisgarh Urban Body Polls: छत्तीसगढ़ में 10 जिलों के 15 नगरीय निकाय में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ. रायपुर जिले में सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है. कड़ाके की ठंड के बावजूद मतदान के लिए लंबी लाइन लगी है. जिले में नगर पालिक निगम बिरगांव और गोबरा नवापारा में आज मतदान हो रहा है.


छत्तीसगढ़ के इन जिलों में चुनावी माहौल
नगरपालिक निगम, नगरपालिका परिषद और नगर पंचायतों के 10 जिलों में चुनावी माहौल है. इनमे रायपुर, दुर्ग, राजनांदगावं, बेमेतरा, रायगढ़, कोरिया, सूरजपुर, कांकेर, सुकमा और बीजापुर में आम निर्वाचन होगा. प्रदेश के 11 जिलों रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, महासमुंद, धमतरी, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा और कांकेर में उप निर्वाचन की कार्रवाई जा रही है.


राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए 15 नगरीय निकाय में 387 वार्डो में मतदान केंद्र बनाया है. जहां सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है जो शाम 5 बजे तक चलेगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने 387 वार्डो के लिए 1037 मतदान केंद्र बनाया है. उप निर्वाचन के लिए 37 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.


7 लाख 78 हजार मतदाता
15 नगरपालिकाओं के कुल 370 वार्डो में आम निर्वाचन होंगे और 16 नगरीय निकायों के 17 वार्डों का उप निर्वाचन होगा. नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन में मतदाताओं की संख्या 3 लाख 87 हजार है. 530 पुरूष मतदाता, 3 लाख 90 हजार 843 महिला मतदाता हैं. 47 अन्य मतदाता, कुल 7 लाख 78 हजार 420 मतदाता हैं. उप निर्वाचन में 13 हजार 225 पुरूष मतदाता, 13 हजार 668 महिला मतदाता, 03 अन्य मतदाता, कुल 26 हजार 896 मतदाता  भाग लेंगे.


मुकाबला त्रिकोणीय 
छत्तीसगढ़ में 2018 विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. कांग्रेस, बीजेपी और राज्य की क्षेत्रीय पार्टी जोगी कांग्रेस ने इस चुनाव में जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. आज दुर्ग जिले के दिग्गज नेता भी मतदान केंद्र वोट डालने पहुंचेंगे. राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय मैत्रीकुंज रिसाली में अपना वोट डालने जाएंगी. लोकसभा सांसद विजय बघेल सेक्टर-5, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय- सेक्टर-9 में बने मतदान केंद्र में वोट डालने जाएंगे. विद्यारतन भसीन- वैशाली नगर में वोट डालेंगे.


23 दिसंबर को मतगणना 
23 दिसंबर को मतगणना होगी. इसे लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई है. शाम को मतदान पूरा होते ही सभी मत पेटी मतगणना स्थल लाया जाएगा. जहां पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. 23 दिसंबर की सुबह मतगणना शुरू होगी और शाम होते तक चुनाव के नतीजे सामने आने लगेंगे.


मास्क लगाना अनिवार्य
मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है. जिला कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों और मतगणना स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए हैं. मतदान दलों, मतगणना दलों और अधिकारियों- कर्मचारियों को मास्क के उपयोग के साथ ही केंद्र पर भी अतिरिक्त मास्क रखने को कहा गया है.


ये भी पढ़ें:


Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के कई जिले शीतलहर की चपेट में, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी


Jabalpur News: 3 साल पहले परिवार से बिछड़ गया था बच्चा, फिर आधार कार्ड के जरिए ऐसे हुआ मां से मिलन, पढ़िए ये दिलचस्प वाकया