Khairagarh By-Election 2022: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी लोग अपने मत का प्रयोग करने के लिए घरों से निकल रहे हैं. सुबह 11:00 बजे तक पूरे इलाके में 21% तक का मतदान हो चुका है. तेज धूप और गर्मी से बचने के लिए निर्वाचन आयोग ने लोगों के लिए पीने का पानी और पंडाल लगाया है. हालांकि शुरुआती दौर में मतदान धीमी गति से चल रहा था. लेकिन अब लोग घरों का कामकाज पूरा करके अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं.


नक्सल प्रभावित केंद्रों में सीसीटीवी लगाए गए, 2500 जवान तैनात
छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगाँव के खैरागढ़ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है.शाम 5 बजे तक खैरागढ़ के 291 मतदान केंद्रों में वोटिंग होगी.वही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 34 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 18 मतदान केंद्रों को संवेदनशील केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है. इन मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए जहाँ पैरामिलिट्री फोर्स के 22 कंपनी के 2500 जवान तैनात किए गए हैं. घोर नक्सल केंद्रों में CCTV भी लगाए गए हैं. कुल मतदाता 2 लाख 11 हजार 516 हैं. जिसमें पुरूष मतदाता 1 लाख 6 हजार 266 तथा महिला मतदाता 1 लाख 5 हजार 250 है.


सभी मतदान केन्द्रों में पानी, छांव की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. गर्मी को देखते हुए न केवल मतदान दलों के लिए बल्कि मतदाताओं के लिए चिकित्सीय सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. खैरागढ़ को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया. जहां मतदान दलों में संपूर्ण रूप से महिला अधिकारियों को महिला मतदाताओं से मतदान कराने हेतु ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही 3 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में ग्राम देवारीभाट में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा मतदान किया.वही भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल ग्राम घिरघोली में मतदान किया है.


भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी ने किया वोट
भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल मतदान करने से पहले अपने घर में भगवान की पूजा पाठ करके घर से निकले हैं. उसके बाद वे ग्राम घिरघोली पहुंच कर अपने मत का प्रयोग किया.उसके बाद भी पूरे क्षेत्र में दौरे के लिए निकल पड़े है. इधर कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा भी अपने पति और बेटी के साथ ग्राम देवरी भाट पहुंच कर पूरे परिवार सहित वोट डाला. उसके बाद वह भी पूरे इलाके में दौरा करने के लिए निकल पड़ी है.


संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया,आरती उतार कर किया जा रहा है स्वागत
खैरागढ़ में हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. ऐसे में यहां एक अलग तरह की तस्वीर भी देखने को मिली. जहां पर एक ऐसा मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसका नाम दिया गया है संगवारी मतदान केंद्र. इस मतदान केंद्र में छोटे बच्चों के लिए खेलने के लिए तमाम तरह के खिलौने रखे गए हैं. साथ ही कोई भी वोटर अगर यहां वोट देने आ रहा है तो उन्हें आरती दिखा कर स्वागत किया जा रहा और तिलक लगाकर प्रवेश दिया जा रहा है. इतना ही नहीं यहां पर मेडिकल व्यवस्था भी रखी गई है ताकि किसी को कोई भी तकलीफ ना हो. जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है लोगों में मतदान को लेकर कमी देखने को मिल रहा है. हालांकि दोपहर 3:00 बजे के बाद फिर से एक बार मतदान में तेजी आ सकती हैं.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh: बस्तर के वनों को लगी तस्करों की नजर, फॉरेस्ट रेंजर और वन कर्मियों के हड़ताल पर जाने से गंभीर हुए हालात


Dhamtari: धमतरी में दिल दहलाने वाली घटना, जन्मदिन के दिन युवक की हत्या, भीड़ में बदमाशों ने मारा चाकू