छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर बोला, 'सिर कलम कर देंगे'
Waqf Board Chairman Death Threat: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को धमकी का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि विदेशों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. सलीम राज ने थाने में शिकायत दी है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज को विदेशों से धमकी भरा फोन आया है. ईमेल भेजकर भी जान से मारने की धमकी दी गयी है. सलीम राज ने कहा कि धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. जम्मू कश्मीर के अलगाववादी संगठनों की तरफ से भी सलीम राज को धमकी मिली है.
उन्होंने थाने में एफआइआर दर्ज कराई है. वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने हाल ही में मस्जिदों के मुतवल्लियों को निर्देश जारी किया था. निर्देश के मुताबिक मस्जिदों में होने वाली तकरीर की जानकारी मुतवल्ली अब वक्फ बोर्ड को देंगे.
वक्फ बोर्ड का फरमान जारी होने के बाद सलीम राज को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि छह इंच छोटा और सिर कलम करने की भी धमकी मिली है. वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने कहा, "मैं मस्जिदों को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने दूंगा और धमकी से डरने वाला भी नहीं हूं." उन्होंने आरोप लगाया कि संभल में पुलिस वालों पर पथराव के लिए मुतवल्ली ने उकसाया था. उन्होंने कहा, "तकरीर के दौरान मुतवल्ली ने भीड़ को उकसाया. ऐसा नहीं होने पर घटना रुक सकती थी. मुतवल्ली मस्जिदों को राजनीति का केंद्र बना रहे हैं. मस्जिदों से राजनीतिक बातें नहीं होनी चाहिए."
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी
उन्होंने साधु संतों की सनातन बोर्ड बनाने की मांग का समर्थन किया. वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि सनातन बोर्ड बनना बहुत जरूरी है. करोड़ों हिंदुओं की आस्था का सवाल है. डॉ सलीम राज ने आगे कहा कि हिंदू हो या मुसलमान भारत माता की जय बोलने, वंदे मातरम कहने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए. हर व्यक्ति के अंदर राष्ट्र प्रेम होना चाहिए. उन्होंने राष्ट्र को सर्वप्रथम बताते हुए मुसलमानों को वंदे मातरम और भारत माता की जय बोलने की नसीहत दी. सलीम राज ने कहा कि ओवैसी मुसलमानों के नाम पर राजनीति चमकाते हैं.
ये भी पढ़ें-
रायपुर में 40 करोड़ की 400 बोलेरो बनी कबाड़, इमरजेंसी सर्विस डायल-112 के लिए हुई थी खरीद