Chhattisgarh Wearther News: छत्तीसगढ़ में मानसून की नाराजगी बढ़ती जा रही है. मानसून आने के करीब 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक कई जिलों में अच्छी बारिश नहीं हो रही है. आंकड़ों की मानें तो छत्तीसगढ़ में अबतक 160.9 MM बारिश हो जानी थी लेकिन अबतक केवल 117.6MM बारिश हुई है यानी राज्य में 27 MM कम बारिश हुई है. राज्य के 28 जिलों में से केवल 5 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. बाकी सभी 23 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. कई जिले ऐसे भी हैं जहां बारिश की एक बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं. 


छत्तीसगढ़ में 27 MM कम बारिश हुई


दरअसल आंकड़े रायपुर मौसम विभाग ने जारी किया है. जो 1 जून से 27 जून के बीच छत्तीसगढ़ में हुई बारिश का है. बता दें कि इस साल 14 जून को छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दी है. इसके बाद कुछ जिलों में जमकर बारिश हुई वहीं राज्य के 20 से अधिक जिलों में बारिश के हल्के छींटे ही पड़ रहे है.


राजधानी रायपुर में अब तक केवल 56.4 MM बारिश हुई है जो सामान्य से 62MM कम है. इसके कारण उमस बढ़ गई है. सोमवार को रायपुर में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं राज्य में सर्वाधिक बारिश कबीरधाम जिले में हुई है. जहां सामान्य से 44MM अधिक बारिश हुई है. इसके अलावा सबसे कम बारिश की बात करें तो जशपुर जिले में 72MM कम बारिश हुई है.


किन जिलों में हुई कितनी बारिश?


रायपुर मौसम विभाग की तरफ से अब तक हुए बारिश के जिलेवार आंकड़े जारी किए गए हैं. इसके अनुसार बलरामपुर में 59.9 MM बारिश हुई है जो समान्य से 62 MM कम है. बस्तर में 123.1 MM बारिश हुई है जो सामान्य से 42 MM कम है. बेमेतरा जिले में 99.3 MM बारिश हुई जो सामान्य से 31MM कम है.


बीजापुर 161.4 MM बारिश हुई है जो सामान्य से 7MM कम है. दंतेवाडा में 108.2 MM बारिश हुई है जो सामान्य से 29MM कम है. धमतरी में 126.3 MM बारिश हुई है जो सामान्य से 10MM कम है. दुर्ग में83.9 MM बारिश हुई है जो सामान्य से 48MM कम है. गरियाबंद 137.8 MM बारिश हुई है जो सामान्य से 18MM कम है. कांकेर में 88.5 MM बारिश हुई है जो सामान्य से 47MM कम है. कोंडागांव में90.3 mm बारिश हुई है जो सामान्य से 47MM कम है.


मानसून की बेरुखी से किसान परेशान


छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में बारिश के आंकड़े इतने कम है. खरीफ की फसल के लिए किसानों की चिंता बढ़ गई है. आरंग के किसान पारसनाथ साहू ने कहा कि मानसून ने देर से दस्तक दी है. इसके बाद बारिश भी नहीं हो रही है और बांध में भी पानी नहीं है. अगर मानसून की नाराजगी इसी तरह रही तो किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. अब तक खेती का काम शुरू हो जाना चाहिए था लेकिन खेतों में पर्याप्त पानी नहीं होने के कारण बोवाई शुरू नहीं हो पा रही है. जिन जिलों में बारिश हुई है वहां तो रोपाई और बोवाई दोनों शुरू हो गए है.


आज कई जिलों में बारिश के आसार


रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक आज बारिश के आसार हैं. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा मध्य प्रदेश के मध्य भाग में 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक पूरब- पश्चिम द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके कारण आज कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ गरज चमक की संभावना है.



यह भी पढ़ें:


Panchayat By-Elections: छत्तीसगढ़ में आज पंचायत उप चुनाव, पंच और सरपंच के इतने पदों के लिए हो रही वोटिंग


Korba News: कोरबा पुलिस नशे के खिलाफ चला रही अभियान, 45 गांव की लड़कियों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प