Weather Today In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ इस महीने दूसरी बार मानसून ब्रेक पर लगा है. इसके चलते छत्तीसगढ़ में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. दोपहर की तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है. छत्तीसगढ़ में टेंपरेचर 35 डिग्री सेल्सियस के आस पास पहुंच गया है. वहीं राज्य के आधे जिलों में सूखे (Dry Alert) का खतरा बढ़ रहा है और आधे जिलों में सामान्य बारिश हो रही है. राज्य के केवल एक जिले बीजापुर (Bijapur) में ही सामान्य से 26 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है.
बाकी जिलों में लोग अच्छी बारिश के लिए बड़ी उम्मीद भरी निगाहों से आसमान में देख रहे है. दरअसल रायपुर मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में 1 जून 2023 से 25 अगस्त 2023 तक राज्य में हुई बारिश के आंकड़े जारी किया है. इसमें राज्य के 27 जिलों को शामिल किया गया है. न आंकड़ों में छत्तीसगढ़ में बारिश की स्थिति बताई है. मौसम विभाग ने बताया है कि छत्तीसगढ़ आज की तारीख तक 875 एमएम बारिश हो जाती है, तो इसे सामान्य बारिश के श्रेणी में रखा जाता है. लेकिन अबतक केवल 726.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है. यानी छत्तीसगढ़ में सामान्य श्रेणी से 17 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है.
इन 13 जिलों में बढ़ रहा सूखे का खतरा
इसके चलते राज्य के 13 जिलों में बारिश सामान्य से कम यानी डिफिशिएंट की श्रेणी में है. मौसम विभाग के अनुसार डिफिशिएंट श्रेणी के जिलों में 13 जिले हैं. इनमें बलरामपुर जिले में सामान्य से 21 फीसदी से कम बारिश हुई. इसी तरह बस्तर में 22 फीसदी कम बारिश बेमेतरा 26 और जांजगीर चांपा 34 फीसदी कम बारिश हुई है. जशपुर 47 फीसदी, कबीरधाम 31,कांकेर 28, कोंडागांव 35, कोरबा 30, कोरिया 21,नारायणपुर 26, सुरजपुर 25 और सरगुजा जिले में 59 फीसदी कम बारिश हुई है. यानी राज्य में सबसे कम बारिश सरगुजा जिले में दर्ज किया गया है.
इन जिलों में सामान्य बारिश दर्ज
इसी तरह जिन जिलों में नॉर्मल बारिश दर्ज की गई है. उनमें 13 जिले शामिल हैं. जिसमें बालोद जिले में अबतक 773.2 एमएम बारिश हुई है. जो नॉर्मल श्रेणी में है. इसी तरह बलौदाबाजार में 710.6 एमएम बारिश हुई है. बिलासपुर में 766.4, दंतेवाड़ा में 808.8, धमतरी में 738.7, दुर्ग में 680.4, गरियाबंद में 692.6, महासमुंद में 723.9, मुंगेली में 855.7, रायगढ़ में 759.8, रायपुर में 902.9, राजनांदगांव में 746.9, सुकमा में 1011.9 एमएम बारिश दर्ज की गई है. वहीं बीजापुर में 1300.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है, जो नॉर्मल से 26 फीसदी ज्यादा है.
अगस्त में 2 बार लगा मानसून का लंबा ब्रेक
मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, छत्तीसगढ़ में जुलाई महीने में अच्छी बारिश हुई है. इसके बाद अगस्त के पहले सप्ताह में जोरदार बारिश रिकॉर्ड की गई, लेकिन इसके बाद प्रदेश में मानसून पर ब्रेक लगा, जोकि 17 से 20 अगस्त के बीच खुल गया, लेकिन फिर से 26 अगस्त तक राज्य में अच्छी बारिश दर्ज नहीं हुई. इससे राज्य में लोग बारिश को लेकर चिंतित हैं. हालांकि रायपुर मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में फिर से अच्छी बारिश होगी.
रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में निम्न स्तर पर अरब सागर से पश्चिमी हवा आ रही है. प्रदेश में आज एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है. वहीं प्रदेश के सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिले मौसम शुष्क रहने की संभावना है. लेकिन बस्तर संभाग और उससे लगे जिले में बारिश होगी.