Baloda Bazar News Today: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में रविवार (8 सितंबर) को आकाशीय बिजली लोगों पर कहर बनकर नाजिल हुई है. जहां आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोग लोग बुरी तरह से झुलस गए. 


आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल लोगों को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. यह पूरा मामला बलौदाबाजा के लटूवा के पास स्थित मोहतरा गांव की है.


बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपे
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के समय यह सभी लोग खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी और इससे बचने के लिए वह सभी तालाब के किनारे पेड़ के नीचे खड़े हो गए.


तभी आकाशीय बिजली गिरने से सभी लोग उसकी चपेट में आ गए, इसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. 


इनकी हुई है मौत
बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जान गंवाने वाले मृतकों की उम्र 18 से 40 साल के बीच है. इस हादसे में सभी मृतकों की पहचान हो गई है. मृतकों में मुकेश (20) पिता राजन, टंकार (30) पिता हेमलाल साहू, संतोष (40) पिता महेश साहू,  थानेश्वर (18) पिता दाउ साहू, पोखराज (38) पिता दुखू विश्वकर्मा, देव (22) पिता गोपाल दास और विजय (23) पिता तिलक साहू के रुप में हुई है.


आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन झुलसे
इस दौरान मौके पर मौजूद तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए हैं. जिन्हें घायल अवस्था अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. घायलों की पहचान विशंभर पिता थनवार, बिट्टू साहू और चेतन साहू के रूप में हुई है.


ये भी पढ़ें: 'ये कांग्रेस की गोदी में...', विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव