Chhattisgarh Weather Forcast: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, 5 अप्रैल तक गिर सकता है पारा
छत्तीसगढ़ में अप्रैल महीना लगते ही तापमान 43 डिग्री पहुंच गया है. इस चिलचिलाती धूप में राहगीर दोपहर में घरों से निकलने के लिए बच रहे हैं.
![Chhattisgarh Weather Forcast: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, 5 अप्रैल तक गिर सकता है पारा Chhattisgarh Weather Forcast: Relief from scorching heat in Chhattisgarh ann Chhattisgarh Weather Forcast: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, 5 अप्रैल तक गिर सकता है पारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/03/937ac9735d811abbd9bde78bb7920099_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मार्च महीने तेज गर्मी शुरू हो गई है. अप्रैल महीना लगते ही तापमान 43 डिग्री पहुंच गया है. इस चिलचिलाती धूप में राहगीर दोपहर में घरों से निकलने के लिए बच रहे है. हालत ये है कि स्कूल और आंगनबाड़ी के खुलने का टाइम तक बदला जा चुका है. लेकिन मौसम विभाग की नई जानकारी लोगों राहत पहुंचाने वाली है.भीषण गर्मी से कुछ दिनों के लिए राहत मिलने का अनुमान है. रायपुर मौसम विभाग की माने तो 5 अप्रेल तक न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है.
इस कारण गर्मी से मिलेगी राहत
दरअसल छत्तीसगढ़ में उत्तर पश्चिम हवा गर्म हवा लेकर आती है. लेकिन 3 अप्रैल से 5 अप्रेल तक राज्य में पूर्वी हवा नमी युक्त हवा लेकर आएगी इससे लोग गर्मी का काम अहसास होगा. रायपुर के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश के कुछ भाग में उत्तर पश्चिम हवा अभी भी आ रही जबकि कुछ भाग में पूर्वी हवा के कंपोनेंट आ रहे है. जिसके कारण आज से अधिकतम तापमान में गिरावट के संभावना है. 5 अप्रैल तक गर्मी से राहत मिल सकती है. अपको बता दें की पूर्वी हवा नमी युक्त होता है इसलिए भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है.
महासमुंद में 43 डिग्री टेंपरेचर
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के मैदान हिस्से में टेंपरेचर 40 से 43 डिग्री के मध्य देखा गया है और बिलासपुर संभाग के कुछ इलाकों में लू चल रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.2°C डूमरबहार और सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.1°C महासमुंद जिले में दर्ज किया गया है. सरगुजा,दुर्ग और बिलासपुर संभाग में तापमान सामान्य से अधिक रहा लेकिन रायपुर और बस्तर संभाग में टेंपरेचर सामान्य रहा.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)