Chhattisgarh Weather Forcast: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला, इन 19 जिलों में आंधी तूफान की चेतावनी
छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है. प्रदेश के 19 जिलों में तेज आंधी तूफान आने की संभावना है. इसके लिए रायपुर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला है. प्रदेश के 19 जिलों में तेज आंधी तूफान आने की संभावना है. इसके लिए रायपुर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. राजधानी रायपुर में शाम होते ही बदली छा गई है और हवाएं चलने शुरू हो गई है. दरअसल पिछले 2 दिनों से छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव नजर आ रहा है.दिनभर चिलचिलाती धूप के बाद रोजाना शाम को छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है.
इन जिलों में आंधी तूफान के लिए अलर्ट
रायपुर मौसम विभाग ने अगले 4 घंटे गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना जताई है. इसमें राज्य के 19 जिले प्रभावित होंगे. मौसम विभाग के अनुसार अगले पेंड्रा, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, जसपुर, बिलासपुर, कबीरधाम, बेमेतरा, जांजगीर, रायगढ़, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर और इससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना है.
शनिवार को बिलासपुर और सरगुजा संभाग में चली थी आंधी
गौरतलब है कि शनिवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में तेज आंधी और बारिश के कारण गर्मी से लोगों को मिली लेकिन ये राहत कुछ देर में आफत में भी बदल गयी. जिले में तेज़ आंधी के कारण कई पेड़ टूटे है और बिजली खंबे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिससे जिले में विद्युत आपूर्ति जिले के कई हिस्सों में बाधित हो गई है. वही जिले के मौसम विभाग के सहायक विज्ञानी निखिल वर्मा ने बताया कि 26-28 (14-15 क्नॉट्स) किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चली है. आने वाले 5 दिनों तक मौसम में इसी तरह के हालात होने का अनुमान जताया है.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh: बस्तर में सबसे महंगे बिक रहा टमाटर, इस वजह से आसमान छू रहे दाम