Chhattisgarh Weather Update: गर्मी और गर्म हवाओं से परेशान हो रहे लोगों के लिए मौसम विभाग में अच्छी खबर दी है. छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द मानसून दस्तक देने वाला है. अगले कुछ घंटों में छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश होगी और तेज हवाओं के साथ गरज -चमक के साथ आंधी भी चलने की संभावना जताई गई है. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकेगी. हालांकि बस्तर में बुधवार सुबह से ही घने बादल छाए रहने के साथ जमकर बारिश हुई है.
कैसा रहा पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल?
पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में एक से दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो दुर्ग संभाग में वृद्धि हुई है. बाकी संभागों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में सबसे न्यूनतम तापमान वाला जिला कोरिया रहा है. जहां पर न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो छत्तीसगढ़ का बिलासपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां 42.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
कई इलाकों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना
छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ दिनों में तेज बारिश और तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है. साथ ही गरज - चमक के साथ बिजली भी गिरने की आशंका जताई गई है. आने वाले कुछ दिनों में कई इलाकों में अधेड़ में चलने की बात कही गई है. मौसम विभाग के मुताबिक एक पूरब-पश्चिम द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से मणिपुर तक स्थित है. एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.
प्रदेश में आज 15 जून को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश में गरज - चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी चलने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: