Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदला मिजाज, नए साल के जश्न में बारिश डाल सकती है खलल
Chhattisgarh Weather Forecast: छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. इस वजह से नए साल पर बारिश होने के आसार बनने लगे हैं.
![Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदला मिजाज, नए साल के जश्न में बारिश डाल सकती है खलल Chhattisgarh Weather Forecast Cold may increase after rain in many districts of Chhattisgarh ann Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदला मिजाज, नए साल के जश्न में बारिश डाल सकती है खलल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/54f34d7ab3c62aee7283e5bdec760dd41703928058010490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नए साल के जश्न में बारिश खलल डाल सकती है क्योंकि एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आने वाले दो दिन में बादल (Rain) छाए रहने की संभावना बनी हुई है. पिछले कुछ दिनों से बादल छाए रहने के कारण तापमान में बढ़ोत्तरी हुई थी. जिसके कारण ठंड का असर थोड़ा कम हो गया है. एक दो दिनों में बादल के साथ बारिश का भी अंदेशा है. ऐसे में नववर्ष में बारिश की संभावना बनी हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभ मंडल में 52 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में स्थित है. प्रदेश में पूर्व से अपेक्षाकृत गर्म और नमी युक्त हवा का आगमन हो रहा है. 30 दिसंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है. सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में हल्के बादल घिरे रह सकते हैं. प्रदेश में 1 जनवरी से वर्षा का दौर शुरू होने की संभावना है. 1 और 2 जनवरी को प्रदेश के सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में बारिश के आसार हैं. 3 जनवरी से वर्षा का क्षेत्र धीरे-धीरे दक्षिण की ओर बढ़ सकता है.
चार दिनों से बढ़ गया पारा, ठंड हुआ कम
उधर, पिछले चार दिनों से रायगढ़ जिले में तापमान बढ़ने लगा है. जिससे ठंड का असर कम हो गया है. पिछली बार बारिश और बादल का दौर जब धीमा पड़ा था तो तो तापमान गिर गया था. जिसके बाद कड़ाके की ठंड पड़ने लगी थी. फिर एक बार बादल छाने लगा तो तापमान में वृद्धि हो गई है. तापमान में वृद्धि से ठंड का असर कम हो रहा है. बता दें कि शुक्रवार को रायगढ़ जिले में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम 24 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि राजधानी रायपुर में शनिवार को मौमस साफ है. अगले एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)