Chhattisgarh Weather Forecast: छत्तीसगढ़ के लोगों को गर्मी से राहत के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार, जानें मौसम के ताजा अपडेट
छत्तीसगढ़ के लोगो को कुछ और दिनों तक गर्मी, उमस और गर्म हवाओ का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने बताया की प्रदेश में 16 जून से मानसून दस्तक देगा.
Heatwave in Chhattisgarh: हालांकि देश में मानसून ने दस्तक दे दी है. लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगो को कुछ और दिनों तक गर्मी, उमस और गर्म हवाओ का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार 16 जून को छत्तीसगढ़ में मानसून दस्तक देगा. इससे पहले छत्तीसगढ़ में कुछ इलाकों पर तेज हवा और बारिश होने की संभावना है.
पिछले 24 घंटो में कैसा रहा छत्तीसगढ़ का मौषम का हाल
पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के न्यूनतम तापमान में बस्तर संभाग में गिरावट देखने को मिला है. तथा बाकी संभागों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुए हैं. छत्तीसगढ़ का सरगुजा व दुर्ग संभाग, रायपुर संभाग में सामान्य से तापमान से अधिक और बाकी संभागों में तापमान सामान्य रहा है.
छत्तीसगढ़ का सबसे न्यूनतम तापमान डूमरबहार में दर्ज किया गया जहां न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं छत्तीसगढ़ का सबसे गर्म इलाका अर्जुनी बलोदाबाजार में दर्ज किया गया. जहां अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
आज कैसा रहेगा मौसम
एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से दक्षिण छग तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. छत्तीसगढ़ में 6 जून यानी आज अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश में एक दो पैकेट में ग्रीष्म लहर चलने अथवा ग्रीष्म लहर जैसे स्थिति रहने की सम्भावना है. प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने और गरज - चमक के साथ एक दो स्थानों पर छीटें पडने की सम्भावना है. वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छग रहने की सम्भावना है.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh: नौकरी लगाने के नाम पर तीन लोगों से ठगे 15 लाख रुपये, ऐसे गिरफ्त में आया आरोपी