छत्तीसगढ़ में मानसून ने जरूर देर से दस्तक दी हो लेकिन जब यह आया तो लगातार तीन दिनों तक बारिश हुई. अब छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से कमजोर पड़ने लगा है. पिछले 2 दिनों से छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं हो रही है. हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है. बारिश नहीं होने की वजह से छत्तीसगढ़ में अब लोगों को उमस भरी गर्मी सताने लगी है.
अगले दो-तीन दिनों में उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी
मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों में तापमान में लगभग 5 से 6 डिग्री की वृद्धि हुई है. आने वाले दो-तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है. छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में धूप-छांव की स्थिति बनी हुई है.
पिछले 24 घंटों में किन इलाकों में हुई बारिश
राजपुर, बगीचा, सीतापुर, धरमजयगढ़, ओडगी, रामानुजगंज, जनकपुर, पौडी उपरोरा, वांड्राफनगर, बलौदा, मनोरा, मैनपाट, कोरबा, रामानुजनगर, मस्तूरी, अकलतरा, सोनहत, सूरजपुर बिल्हा, कटघोरा, जशपुरनगर, कुनकुरी, लैलूंगा ओरछा, कुसमी, प्रतापपुर, करतला, कांसाबेल, लोरमी, पत्थलगांव, तपकरा, दुलदुला, बैकुंठपुर, सुकमा, मनेंद्रगढ़, राजिम, उसूर और छिंदगढ़ में हल्की बारिश हुई है.
मध्य प्रदेश में बना निम्न दबाव का क्षेत्र
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के मध्य भागों और उसके आसपास के क्षेत्र पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस वजह से अगले दो दिनों में छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Elections: चुनावी साल में पीएम मोदी का होगा पहला छत्तीसगढ़ दौरा, 7 जुलाई को आ सकते हैं रायपुर