रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में गर्मियों ने दस्तक दे दी है. दिन की धूप चुभने लगी है. वहीं बीते दो दिन से राज्य में मौसम (Weather) का मिजाज बदलता हुआ दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा है. शुक्रवार यानी आज प्रदेश के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. इसके लिए रायपुर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है.

 

इन स्थानों पर है बारिश की संभावना

मौसम विभाग के पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम राजस्थान के ऊपर 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके कारण बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त दक्षिणी हवाओं का आगमन प्रदेश में होने की सम्भावना है. वहीं मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने ने बताया कि आज प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने और छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान में और अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की सम्भावना नहीं है.

 

पिछले 24 घंटे में मौसम कैसा रहा

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में मौसम शुष्क रहा है.अधिकतम तापमानों में प्रदेश के सभी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुये. प्रदेश के दुर्ग संभाग में सामान्य से अधिक और बाकी सभी संभागों में तापमान सामान्य रहा. वहीं गुरुवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 09.6° बलरामपुर और सबसे अधिक अधिकतम तापमान 36.2°C दंतेवाड़ा में दर्ज किया गया है.




 

इन संभागों में बदली छाई

गौरतलब है की फरवरी में अलग अलग सिस्टम के असर से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे थे. कई जिलों में बारिश भी हुई और अब मार्च के शुरुआत से ही सरगुजा ,बिलासपुर और रायपुर संभाग में फिर बादल छाए हुए है. इस वजह से दोपहर का तापमान कम ही दर्ज किया जा रहा है. बुधवार के मुकाबले गुरुवार को दोपहर का तापमान 1 डिग्री कम रहा है. इससे लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत जरूर महसूस की है.

 

ये भी पढ़ें