Chhattisgarh Weather Report Today 28 April 2022: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सूरज की किरणें आग के गोले बरसा रही हैं. राज्य के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान अब 45 डिग्री सेल्सियस के आस-पास है. इसी के साथ अप्रैल महीने में भीषण गर्मी ने पुराने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस साल सूरज ने भयानक रूप ले लिया है. घरों से बाहर निकलते ही लोगों के पसीने छूट रहे हैं. इस साल पहली बार रायगढ़ (Raigarh) जिले में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

 

भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी भी जारी की गई है. राज्य के मैदानी जिलों में लू चलने की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग ने गुरुवार यानी 28 अप्रैल को राज्य में सबसे ज्यादा तापमान होने की संभावना जताई है और राज्य के सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना जताई है. रायपुर के मौसम विभाग के विज्ञानी एच पी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश के दक्षिणी भाग यानी बस्तर संभाग में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने के अलावा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. लेकिन मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है.

 

डीएम ने दिए ये निर्देश

 

दूसरी तरफ रायपुर में डीएम सौरभ कुमार ने गर्मी से जिले वासियों को बचाव और सावधानी रखने की अपील की है. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों खासकर पंचायत और ग्रामीण विकास, नगरीय निकायों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राज्य शासन से लू से बचाव के लिए जारी सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है. वहीं जिला प्रशासन ने लू से बचाव और इससे होने वाली क्षति को कम करने के लिए जरूरी निर्देश जारी किए हैं. मनरेगा के श्रमिकों पर लू के प्रभाव से बचाने के लिए कार्यस्थल पर छाया और पेयजल सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं.

 

अंधड़ चलने का भी है अनुमान

 

डीएम ने पंचायत भवनों में लू से बचाव के उपायों से संबंधित प्रचार-प्रसार करने और लू से प्रभावित होने पर प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक उपचार बॉक्स की पर्याप्त संख्या और पंचायत भवन में इसकी उचित स्थान पर उपलब्धता सुनिश्चित को भी कहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक द्रोणिका/हवा की अनियमित गति पूर्वी विदर्भ से दक्षिणी तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली हुई है. प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में उत्तर से गरम और शुष्क हवा लेकिन दक्षिणी क्षेत्र में दक्षिण से ठंडी और नमी युक्त हवा आ रही है. इस से लू और तापमान बढ़ने के साथ प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ एक-दो स्थानों पर अंधड़ भी चलने की संभावना है.

 

ये भी पढ़ें-