Chhattisgarh Weather Report: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. फरवरी महीने का अंत आते-आते तेज गर्मी पड़ रही है. राजधानी रायपुर (Raipur) समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गर्मी से लोग परेशान होने लगे हैं. खासकर दक्षिण बस्तर (Bastar) के जिलों में ज्यादा गर्मी महसूस हो रही है. इस बीच सबसे ज्यादा तापमान रायपुर का दर्ज किया गया है. बीते बुधवार को रायपुर का तापमान सबसे अधिक 35 डिग्री सेल्सियस था, जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान दोपहर 12 बजे तक 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

 

इसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे गर्म जिलों में बिलासपुर है. यहां भी 33 डिग्री तापमान दर्ज की गई है और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है. इसके अलावा पेंड्रा रोड का तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस है और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री है. बस्तर संभाग के सुकमा और बीजापुर में 31.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज की जा रही है. इसकी वजह से छत्तीसगढ़ के लोग गर्म कपड़ों को अलमारी के अंदर डालकर गर्मी से बचने के लिए एसी और कूलर का सहारा ले रहे हैं.

 

इस साल गर्मी ने जल्दी दी दस्तक

बस्तर के मौसम विज्ञानी जी एस ठाकुर के मुताबिक पिछले सालों की तुलना में इस साल गर्मी ने जल्द ही दस्तक दे दी है, हालांकि जगदलपुर में अभी भी अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है. मौसम वैज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में हवा की दिशा बदलने की वजह से अब गर्मी बढ़ने लगी है और लोगों को दोपहर 12 बजे के बाद की धूप चुभने लगी है. वहीं अब धीरे-धीरे गर्मी भी बढ़ने लगी है. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि आने वाले दो-तीन दिनों में गर्मी और तेजी से बढ़ सकती है. प्रदेश के अन्य जिलों में भी गर्मी से लोगों का बुरा हाल होने वाला है.

 

आज और कल हो सकती है बारिश

 

एचपी चंद्रा ने बताया कि न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी संभावित है. फिलहाल प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर में दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि अरब सागर से आने वाली पश्चिमी हवा और बंगाल की खाड़ी से आने वाले गर्म और नमी युक्त दक्षिण हवा का संगम स्थल पूर्वी मध्य प्रदेश है, इसके प्रभाव से ही गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के उत्तरी भाग के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है.

 

ये भी पढ़ें-