Chhattisgarh Weather: गर्मी इस समय अपने पूरे चरम पर पहुंच चुकी है. पूरा भारत इस समय भीषण गर्मी की चपेट में हैं. छत्तीसगढ़ में तो गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में गर्मी का प्रभाव सबसे अधिक देखने को मिल रहा है, हालांकि गनीमत ये है कि गर्मी के कारण प्रदेश में अभी तक एक भी मौत नहीं हुई है.


छत्तीसगढ़ में मॉनसून की देरी ने बढ़ाया पारा
छत्तीसगढ़ में इस समय भीषण गरमी पड़ रही है. दरअसल इस भीषम गर्मी की वजह मॉनसून में देरी को बताया जा रहा है. मॉनसून अपने तय समय से पीछे हो गया है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में अभी तक बारिश नहीं हुई है. हालांकि छिटपुट बूंदाबांदी जरूर हुई है जिसकी वजह से गर्मी और उमस में और इजाफा हुआ है.


छत्तीसगढ़ के 3 संभागों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
दरअसल रायपुर मौसम विभाग से लोगों को मॉनसून(Mansoon) की दस्तक की खबर का इंतजार था, लेकिन शुक्रवार शाम को रायपुर मौसम विभाग (Weather Department Raipur) ने हीट स्ट्रोक (Heat Stroke) को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के बिलासपुर (Bilaspur), रायपुर(Raipur) और दुर्ग (Durg) संभाग के अनेक स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.


ये सिलसिला अगले 3 दिन तक जारी रहेगा. यानी अगले तीन दिनों में 45 डिग्री वाली चिलचिलाती गर्मी से लोगों का बुरा हाल होने वाला है. आगामी दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में रात का तापमान (Temperature) भी 30 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है जो सामान्य से 4-5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.


यह भी पढ़ें:


Adipurush Controversy: आदिपुरुष के डायलॉग पर भड़के सीएम बघले, कहा- 'बजरंग बली के मुंह से बजरंग दल के शब्द...'