(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh Weather News: घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल, इन जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
Chhattisgarh Weather: बीते 24 घंटों में कोरिया जिला प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा, यहां न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दुर्ग जिला 30.6 डिग्री के साथ सबसे गर्ग स्थान रहा.
Chhattisgarh Weather Update: देश के अधिकतर इलाकों में ठंड बढ़ गई है और घने कोहरे का सितम भी बढ़ गया है. बंगाल की खाड़ी (Bay Bengal) से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते सभी इलाकों के मौसम के मिजाज में बदलाव हुआ है, जिससे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मौसम के मिजाज में भी बदलाव देखा गया है. 4 जनवरी को छत्तीसगढ़ के कई इलाके में घने कोहरे (Fog) चपेट में हैं, साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो रही. बदलते मौसम के मिजाज के साथ छत्तीसगढ़ में ठंड में इजाफा हुआ है.
मौसम विभाग में ऑरेंज और एलो अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग ने बदलाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में 3 वे 4 तारीख की सुबह से ही जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, पेंडरा रोड और कोरबा जिलों मे एक दो पॉकेट में मध्यम से घना कोहरा छाये रहने की संभावना है.
विभाग ने मौसम के मिजाज देखते हुए इन जिलों में जारी किया यलो अलर्ट
वहीं यलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के कवर्धा, बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़ जिलों और इससे लगे जिलों में एक दो पॉकेट में सुबह में घना से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. 4 से 5 तारीख के मौसम को लेकर विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, पेंडरा रोड, कोरबा जिलों और इससे लगे जिलों में एक दो पॉकेट में सुबह से ही घना से मध्यम कोहरा छाए रहने बहुत अधिक संभावना है.
हल्की बारिश और ठंड से लोग हो हलकान
4 तारीख की सुबह से ही छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, वहीं कुछ इलाकों में बारिश भी हो रही है. इस बारिश ने प्रदेश के कई इलाकों में ठंड बढ़ा दियाय है. ठंड से बचने के लिए लोग घरों से कम निकल रहे हैं और जो लोग निकल रहे हैं वह पूरे शरीर को गर्म कपड़ों से ढ़क कर निकल रहे हैं.
कोरिया रहा प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान
बुधवार सुबह से ही प्रदेश के कई क्षेत्रों में कोहरा और बादल छाया हुआ है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन भी बढ़ गई है. आउटर क्षेत्रों के साथ ही शहर में भी ठिठुरन थोड़ी बढ़ी है. मंगलवार को प्रदेशभर में सबसे ठंडा जिला कोरिया रहा है. यहां का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही अधिकतम तापमान की बात करे तो प्रदेश का दुर्ग जिला रहा है जहां तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा.
यह भी पढ़ें: