Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में नए साल की शुरुआत के साथ कड़ाके को ठंड शुरू हो गई है. मौसम विभाग राज्य के कई जिलों में शीतलहर चलने की चेतावनी दी है. वहीं मौसम विभाग ने बढ़ती ठंड को लेकर अगले 48 घंटे के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. मौसम विभाग ने उत्तर छत्तीसगढ़ (North Chhattisgarh) में शीतलहर (Cold Wave) चलने का अनुमान जताया है. जिससे तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना जताई जा रही है. 


मौसम विभाग ने दो दिन के लिए जारी किया येलो अलर्ट
दरअसल रायपुर मौसम विभाग ने आज शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार राज्य के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और उससे लगे जिलों में एक दो पॉकेट में शीतलहर चलने की संभावना है. इसके अलावा बस्तर संभाग में अगले दो दिनों में 6 डिग्री सेल्सियस तक न्युनतम तापमान में गिरावट होने की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया है कि प्रदेश में हवा की दिशा उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा के कारण प्रदेश में अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट की संभावना है.


कोरिया में टेंपरेचर 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया
पिछले 24 घंटे के दौरान भी राजधानी रायपुर, बस्तर और सरगुजा में कड़ाके की ठंड पड़ी है. सुबह से घना कोहरा छाया रहा है. वहीं सरगुजा संभाग के जंगल क्षेत्र में घना कोहरा भी देखा गया है. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को सरगुजा जिले में शीतलहर चली है. सरगुजा संभाग में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है. संभाग के कोरिया जिले में पूरे प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस बीजापुर जिले में रिकॉर्ड किया गया है.


इन जिलों में पारा लुढ़का
रायपुर में अधिकतम तापमान 26.7 और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बिलासपुर में अधिकतम 23 और न्यूनतम 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह पेंड्रारोड में अधिकतम 23.4 और न्यूनतम 06.8 डिग्री, अंबिकापुर में अधिकतम 18.4 और न्यूनतम 05.1 डिग्री, जगदलपुर में अधिकतम 27.9 डिग्री और न्यूनतम 16.2 डिग्री दर्ज किया गया है. दुर्ग में अधिकतम 26.6 और न्यूनतम 11.2 डिग्री वहीं राजनांदगांव में अधिकतम 25 और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: ज्ञापन लेने कलेक्टर नहीं आए तो डिप्टी कलेक्टर पर भड़के नगर पालिका उपाध्यक्ष, बाद में दी यह सफाई