Chhattisgarh Weather News: भारत के कुछ इलाकों में ठंड के मौसम में बारिश होने से उन इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. जिसका असर अब छत्तीसगढ़ में भी दिखाने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं. वही सुबह से लेकर शाम और रात तक ठंड लगातार बढ़ रही है. लोग सुबह से लेकर शाम रात तक गर्म कपड़े पहनकर घर से निकल रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
ऐसा माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में इस बार ठंड थोड़ा देरी से आया है, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों में ठंड ने अपनी रफ्तार पकड़ी है. पिछले दो-तीन दिनों से छत्तीसगढ़ में कोहरा और ठंड बढ़ने लगी है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुवे हैं. छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) और सरगुजा (Surguja) संभागों में सुबह के वक्त कोहरा दिखने लगा है. कोहरे की वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहा है. वनांचल क्षेत्र में ठंड बढ़ने लगी है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाओं ने मौसम को सर्द कर दिया है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
पिछले 24 घंटे में कौन सा जिला रहा सबसे ठंडा?
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने यह अनुमान लगाया गया है कि आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. वहीं पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ का सबसे न्यूनतम तापमान वाला जिला अंबिकापुर रहा है, जहां तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश का सबसे गर्म जिला दुर्ग रहा है, जहां 31.02 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.
प्रदेश में एक दो स्थानों पर हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है. इसके साथ ही मौसम शुष्क रहेगा. छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं, उम्मीद जताई जा रही है कि बादल छंटने के बाद छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ सकती है. ठंड को देखते हुए बाजारों में गर्म कपड़े भी सजने लगे हैं. लोग जमकर गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: भिलाई में 20 अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर, नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने की संयुक्त कार्रवाई