Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मानो बारिश (Rain) रुक सी गई है. शहरी क्षेत्रों में फिर एक बार लोगों को उमस लगने लगा है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. पिछले 2 महीने में अब तक छत्तीसगढ़ में 486.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले (Surguja District) में अब तक का सबसे कम बारिश दर्ज की गई है. वहीं छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले (Bijapur District) में सबसे ज्यादा बारिश हुआ है.
जानिए कौन से जिले में सबसे कम और ज्यादा बारिश हुई
राज्य शासन के आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक छत्तीसगढ़ में 486.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज किया जा चुका है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में 01 जून 2023 से आज 31 जुलाई तक रिकार्ड की गई. पिछले 2 महीनों में बारिश के अनुसार बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 1011.5 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 178.8 मिमी औसत बारिश दर्ज किया गया है.
जानिए पिछले 2 महीनों में कौन से जिले में कितनी बारिश हुई
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण से मिली जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 337.3 मिमी, बलरामपुर में 326.1 मिमी, जशपुर में 336.8 मिमी, कोरिया में 438.3 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 419.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी. इसी प्रकार रायपुर जिले में 589.0 मिमी, बलौदाबाजार में 437.9 मिमी, गरियाबंद में 500.2 मिमी, महासमुंद में 482.1 मिमी, धमतरी में 564.1 मिमी, बिलासपुर में 455.5 मिमी, मुंगेली में 572.1 मिमी, रायगढ़ में 469.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 391.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 335.5 मिमी, सक्ती में 354.8 मिमी, कोरबा में 430.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 383.8 मिमी दुर्ग में 422.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी.
इन जिलों में भी दर्ज किया गया बारिश का रिकॉर्ड
इसी प्रकार कबीरधाम जिले में 371.6 मिमी, राजनांदगांव में 634.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 699.6 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 521.5 मिमी, बालोद में 628.4 मिमी, बेमेतरा में 363.8 मिमी, बस्तर में 564.1 मिमी, कोण्डागांव में 407.0 मिमी, कांकेर में 492.1 मिमी, नारायणपुर में 448.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 672.9 मिमी और सुकमा में 825.8 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई.