Chhattisgarh Weather Report: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नौतपा (Nautapa) की वजह से एक तरफ जहां लोग तेज धूप और भीषण गर्मी से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर बस्तर संभाग (Bastar Division) में इस साल नौतपा के दौरान अधिकतम तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. बस्तर संभाग के सुकमा (Sukma) जिले में रविवार शाम तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. करीब 1 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के चलते निचली बस्तियों में पानी भर गया और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

 

दूसरी तरफ तेज अंधड़ ने इलाके में जमकर तबाही मचाई. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. दोरनापाल में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छत भी उड़ गई, हालांकि राहत वाली बात यह रही कि इस वार्ड में कोई मरीज भर्ती नहीं था. बताया जा रहा है कि मानसून ने रविवार को केरल में दस्तक दे दी है, ऐसे में इसका असर दक्षिण बस्तर में देखने को मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को दोरनापाल में अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाएं चलने लगीं. बताया जा रहा है कि करीब 10 से 12  जगहों पर पेड़ उखड़ गए, वहीं 50 से ज्यादा घरों और सरकारी भवनों की छतें उड़ गईं, और तीन से चार घरों के ऊपर पेड़ गिर गए.



 

सोमवार से गुरुवार तक बारिश के आसार

 

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि रविवार को मानसून केरल पहुंच चुका है. 1 जून मानसून की केरल में दस्तक की तारीख होती है, जबकि इस साल 2 दिन पहले ही मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है. उन्होंने बताया कि बस्तर में भी 10 से 15 जून तक मानसून पहुंचने की पूरी संभावना है. इधर नौतपा के 6 दिन बीत गए हैं और अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. इसके अलावा हवा में नमी का प्रतिशत भी लगातार कम होता जा रहा है और 40 प्रतिशत आद्रता दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने और सोमवार से गुरुवार तक बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं. फिलहाल बारिश की वजह से दक्षिण बस्तर के दोरनापाल और सुकमा में तेज धूप और गर्मी से राहत मिली है.



 

ये भी पढ़ें-