Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में चढ़ा पारा, अभी से झुलसाने लगी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जानें अपने जिले का हाल
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को राजधानी रायपुर में चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान दिखे. खासकर दोपहर के वक्त ज्यादा गर्मी पड़ने से सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम देखी गई.
![Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में चढ़ा पारा, अभी से झुलसाने लगी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जानें अपने जिले का हाल Chhattisgarh weather report Chhattisgarh heat Meteorological Department issued warning, know districtwise temperature ann Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में चढ़ा पारा, अभी से झुलसाने लगी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जानें अपने जिले का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/12/112da7577146f558885c03180e1d57f81681280026147340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छत्तीसगढ़ में गर्मी बढ़ने लगी है. 10 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच कई जिलों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तापमान में वृद्धि हो गई है. 10 अप्रैल को रायपुर में 37.5 डिग्री सेल्सियस तापमान था लेकिन 11 अप्रैल को टेंपरेचर करीब 3 डिग्री बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. इसके बाद अब मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में पारा चढ़ने की चेतावनी जारी कर दी है. इसका असर अगले कुछ दिनों में दिख सकता है.
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी की दस्तक
दरअसल मंगलवार को राजधानी रायपुर चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान दिखे. खासकर दोपहर के वक्त ज्यादा गर्मी पड़ने से सड़कों पर आवाजाही कम हो गई. आपको बता दें कि अप्रैल के महीने में इस सीजन का सबसे अधिक टेंपरेचर मंगलवार को रिकॉर्ड किया गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान सारंगढ़ जिले में 40.5 डिग्री सेल्सियस से तापमान दर्ज किया गया है. इसके साथ मंगलार को पूरे प्रदेश में टेंपरेचर बढ़ा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस साल भीषण गर्मी से लोगों को कितना सामना करना पड़ेगा.
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बढ़ रहा पारा
रायपुर मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के अलग अलग जिलों में कितना टेंपरेचर रहा है. इसकी सूची जिलेवार जारी किया है. इसके अनुसार कोरिया जिले में 37 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा सरगुजा 36.8, जशपुर 37.2, रायगढ़ 40.5,मुंगेली 40.3, बिलासपुर 39.4, बलौदा बाजार 40, महासमुंद 38, रायपुर 40, दुर्ग 37.4, राजनांदगांव 39.6,कांकेर 37.7 और बस्तर जिले में 38 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
अब लगातार गर्मी बढ़ने की चेतवानी
प्रदेश में अब रोजाना तापमान बढ़ रहा है. इसके कारण लोगों को भारी गर्मी का अहसास हो रहा है. रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में उत्तर पश्चिम से गर्म और शुष्क हवाओं का आगमन जारी हो चुका है. इसके कारण अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है. इस बीच मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश में आज से लगातार तापमान में वृद्धि होने की संभावना जताई है. वहीं आज राजधानी रायपुर में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना जताई गई है.
इसे भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)