Weather Forecast of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है. दिनों दिन बढ़ते तेज धूप अब चुभने लगी है. पिछले दो दिनों तक कुछ कुछ जिलों में बारिश हुई लेकिन धूप से राहत नहीं मिली है. अब रायपुर मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे का पूर्वानुमान जारी किया है. इससे अब राज्य का मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.


बंगाल की खड़ी से आ रही गरम हवाएं


दरअसल, शनिवार शाम को उत्तर छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में गरज चमक के साथ बारिश हुई है और शुक्रवार को उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ओला वृष्टि हुई है. जिसका मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया था. फिलहाल अगले दो दिन मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. वहीं मौसम विज्ञानी एच पी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिणी-पूर्व से गरम और नमी युक्त हवाएं बंगाल की खड़ी से आ रही है, जिस कारण अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है.


अगले 48 घंटे शुष्क रहेगा मौसम


छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने का अनुमान है इसका साथ न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री के आस-पास होने का अनुमान है. जिसके कारण गर्मी का अहसास हो रहा है. इसके चलते अगले 48 घंटे तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.


BNP Dewas Vacancy 2022: देवास के बैंक नोट प्रेस में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें- पद, वेतन, पात्रता और आवेदन की प्रकिया


कोरिया जिले में गरज चमक के साथ बारिश


पिछले 24 घंटे में प्रदेश के दुर्ग संभाग में तापमान अधिक रहा और बिलासपुर और सरगुजा संभाग में न्यूनतम रहा है. बाकी संभागों का तापमान सामान्य रहा है. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.4°C कृषि विज्ञान केंद्र डूमरबहार में दर्ज किया गया. इसके अलावा उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहे और देर शाम कोरिया जिले में गरज चमक के साथ बारिश हुई है. 


Russia Ukraine War: मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन क्यों जाते हैं भारतीय छात्र? जानिए इसका जवाब