Chhattisgarh Weather Report: इन दिनों पूरे देश में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लगातार पारा बढ़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की बात करें तो पिछले 24 घंटे में राज्य का सबसे गर्म जिला मुंगेली (Mungeli) रहा है, जहां पर अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इसी के साथ इस साल का अब तक का सबसे अधिक तापमान मुंगेली में दर्ज हो गया. वहीं बिलासपुर (Bilaspur) गर्म जिला के मामले में दूसरे नंबर पर रहा और अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री दर्ज हुआ.
इसके अलावा बलौदाबाजार और सारंगढ़ में भी अधिकतम तापमान 45 डिग्री से पार हो गया है. इस समय छत्तीसगढ़ का आधा हिस्सा लू की चपेट में है. छत्तीसगढ़ में इन दिनों मैदानी और पहाड़ी इलाकों में अप्रैल माह से ही भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले कुछ दिनों में गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. बस्तर संभाग में बादल छाए होने की उम्मीद है और एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
सुबह से ही सताने लगती है गर्मी
हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही तापमान बढ़ने की संभावना जताई थी. सुबह से ही तेज धूप और गर्मी की वजह से लोगों का बुरा हाल हो रहा है. जैसे-जैसे समय गुजरता गया, गर्मी बढ़ती ही जा रही. दोपहर में तो लोग गर्मी की वजह से झुलस महसूस कर रहे हैं. शाम तक लू चलने जैसा एहसास होता है. शाम ढलने पर लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
आज का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है. छत्तीसगढ़ के मध्य और उत्तर भाग में उत्तर से गर्म और शुष्क हवा चल रही है, जबकि दक्षिण भाग में अपेक्षाकृत ठंडी और नमी युक्त हवा का आगमन लगातार जारी है. 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. कहीं-कहीं लू चलने का संभावना है.
ये भी पढ़ें-