एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh Weather Report: महासमुंद में दर्ज हुआ सबसे ज्यादा पारा, रायपुर में टूटा 10 सालों के गर्मी का रिकॉर्ड, आज ऐसा रहेगा मौसम
Chhattisgarh Weather Report: मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ का सबसे गर्म जिला महासमुंद रहा, जहां शुक्रवार को अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
Chhattisgarh Weather Report: इन दिनों पूरे देश में गर्मी की तपिश जोरों पर है. सभी इलाकों में तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. हर क्षेत्र में गर्मी और गर्म हवाएं चल रही हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की बात की जाए तो यहां भी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और कई जगहों पर 'लू' भी चल रही है. गर्म हवाओं और तेज धूप ने लोगों को घर में रहने को मजबूर कर दिया है. पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ का सबसे गर्म जिला महासमुंद (Mahasamund) रहा, जहां अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वहीं सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक जिन इलाकों में 45 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तापमान है. उन इलाकों में गर्मी की लहर चलने की संभावना जताई गई है. गर्मी की लहर यानी बहुत ही गर्म हवा होती है. इन हवाओं से लू लगने की संभावना अधिक हो जाती है, इसलिए जिन इलाकों में 45 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तापमान है, वहां लोगों को बहुत ही ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.
आज के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में एक द्रोणिका मध्य छत्तीसगढ़ से लक्षद्वीप तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश के मध्य और उत्तर भाग में उत्तर से गर्म और शुष्क हवा का आगमन लगातार जारी है, जबकि दक्षिण भाग में अपेक्षाकृत ठंडी और नमी युक्त हवा का आ रही है. प्रदेश में 1 मई को एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने का अनुमान नहीं है. कुछ स्थानों पर हीट वेव जैसी स्थिति बने रहने की आशंका है. बिलासपुर संभाग के पूर्वी जिलों में अधिकतम तापमान में थोड़ी सी गिरावट हो सकती है.
इन जगहों पर हो सकती है बारिश
छत्तीसगढ़ में आने वाले 24 घंटों में दक्षिणी भागों में एक-दो जगहों पर बारिश, तेज हवाओं, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इसकी वजह से तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में पिछले 10 सालों का गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया है. पिछले 10 सालों में रायपुर में पहली बार सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया है. रायपुर का तापमान 30 अप्रैल को 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
चुनाव 2024
बिजनेस
Advertisement