Chhattisgarh Weather Report: इन दिनों देश के दूसरे राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी गर्मी से हाल बेहाल है. यहां तापमान चढ़ा हुआ है, जिसकी वजह से कई इलाकों में लू भी चल रही है. गर्म हवाओं और तेज धूप में लोगों को घर में रहने को मजबूर कर दिया है. पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ का सबसे गर्म जिला मुंगेली (Mungeli) रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान नारायणपुर (Narayanpur) में 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक जिन इलाकों में 45 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तापमान है. उन इलाकों में गर्मी की लहर चलने की संभावना जताई गई है. गर्मी की लहर यानी बहुत ही गर्म हवा होती है. इन हवाओं से लू लगने की संभावना अधिक हो जाती है, इसलिए जिन इलाकों में 45 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तापमान है, वहां लोगों को बहुत ही ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.
आज के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में एक द्रोणिका मध्य छत्तीसगढ़ से लक्षद्वीप तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश के मध्य और उत्तर भाग में उत्तर से गर्म और शुष्क हवा का आगमन लगातार जारी है, जबकि दक्षिण भाग में अपेक्षाकृत ठंडी और नमी युक्त हवा का आ रही है. प्रदेश में 2 मई को एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने का अनुमान नहीं है. कुछ स्थानों पर हीट वेव जैसी स्थिति बने रहने की आशंका है.
इन इलाकों में बारिश और पारा गिरने की संभावना
आने वाले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भागों में एक-दो जगहों पर बारिश, तेज हवाओं के साथ-साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. उन इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. बिलासपुर संभाग के पूर्वी जिले, रायपुर, बस्तर और दुर्ग संभाग के दक्षिणी भाग के अधिकतम तापमानों में गिरावट होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें-