Chhattisgarh Rain: छत्तीसगढ़ का सरगुजा संभाग सूखे की मार झेल रहा है. किसान बारिश की आस लगाए हुए हैं. वहीं बिलासपुर संभाग में लगातार बारिश से तर-बतर हो गया है. बिलासपुर, जांजगीर चांपा और कोरबा जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. रिहायशी कालोनियों में भी पानी भर गया है. जिससे लोगों को घर से बेघर होना पड़ रहा है. जांजगीर चांपा जिले में आफत की बारिश से हालात इस कदर बिगड़े हैं कि कुछ इलाकों में मोटरबोट भेजकर लोगों को बाहर निकाला गया. वहीं कोरबा और बिलासपुर जिले के रिहायशी क्षेत्रों में पानी घुसने से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल पानी भरने के कारण बर्बाद हो गई.


रायपुर में भी बारिश की वजह से हालात बिगड़े


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी बारिश की वजह से हालात बिगड़े हुए हैं. जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कामकाजी और स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के बस्तर, रायपुर और दुर्ग में लगातार भारी बारिश ने आमजनों की मुश्किलें बढ़ाई है. प्रदेश की दो प्रमुख नदियां महानदी और इंद्रावती उफान पर है. जिससे अधिकांश गांव और जिला मुख्यालयों को जोड़ने वाले रास्ते बंद हो गए हैं. जांजगीर चांपा के पामगढ़ ब्लॉक की सीमा में बहने वाली लीलागर नदी में भी जलस्तर बढ़ा है. इससे आसपास के पुल-पुलियों पर 4 से 5 फीट तक ऊपर पानी बह रहा है.


कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा


लीलागर नदी के उफान पर होने से कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. प्रभावित गांव के लोग घर छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं. कई गांव के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी नाला पार कर रहे हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है. खरखोद गांव के उप सरपंच सुनील खूंटे ने बताया कि बाढ़ की वजह से गांव के हालात बदतर हो चुके हैं. सैकड़ों एकड़ फसल का नुकसान हुआ है. लोगों के घरों में पानी घुस चुका है और बिजली भी नहीं है. ऐसे में सांप बिच्छुओं का खतरा भी बना हुआ है. बाढ़ का कम होने के बजाए और बढ़ रहा है.


15 से 20 मकान भी डूब गए


जांजगीर चांपा जिले के साथ कोरबा जिले में भी जमकर बारिश हुई है. यहां के एमपी नगर, वाल्मिकी बस्ती, रविशंकर नगर, शारदा विहार, कुआं भट्ठा, सीतामणि, मोती सागर बस्ती में पानी भर गया है. ज्यादा बारिश की वजह से सड़क और नाली में बह रहा पानी लोगों के घरों के अंदर घुस रहा है. लोगों का आरोप है कि बाढ़ से राहत और बचाव के लिए निगम प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है. बिलासपुर जिले में भी तेज बारिश से शहर और आसपास के इलाकों में जल जमाव हो गया है. उसलापुर के तालाब और एनिकट में जलस्तर बढ़ा है. जिससे आसपास को बस्तियों में पानी भर गया है. 15 से 20 मकान भी डूब गए हैं.


Azadi Ka Amrit Mahotsav: कैसे देशवासियों पर जुल्म ढाते थे अंग्रेज? 112 साल के स्वतंत्रता सेनानी ने बताया आंखों देखा हाल


Korba News: गिरफ्तारी से बचने के लिए कोरबा में पानी की टंकी पर चढ़ा आरोपी, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा