Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक बार फिर तेज बारिश होने की संभावना बन रही है. प्रदेश में सभी इलाकों में काले घने बादल मंडरा रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में फिर से भारी बारिश हो सकती है. इस बीच मौसम विभाग ने 7 जिलों में भारी बारिश और गरज चमक के साथ वज्रपात होने की चेतावनी जारी की है. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है.


छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में किसी भी संभाग में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. प्रदेश के रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभागों में सामान्य से अधिक और बाकी संभागों में तापमान सामान्य रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में इसमें भी कोई विशेष परिवर्तन नहीं रिकॉर्ड हुआ है. प्रदेश के रायपुर संभाग और बस्तर संभाग में सामान्य से अधिक, जबकि बाकी संभागों में तापमान सामान्य रहा है. पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ का सबसे अधिक तापमान वाला जिला राजधानी रायपुर रहा है, जहां अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री के शराब पर दिए बयान पर बवाल, नेता प्रतिपक्ष बोले- मंत्री खुद भांग खाकर गए थे


पिछले 24 घंटों में इन इलाकों में दर्ज की गई बारिश


पिछले 24 घंटों में बलरामपुर में सात, पेंड्रा रोड में चार, कुसमी, पेंड्रा में तीन, दुलदुला, प्रतापपुर, बैकुंठपुर पत्थलगांव, करतला, रामानुजगंज, मनोरा, पखांजूर जशपुर नगर में दो, वाड्रफनगर, मनेंद्रगढ़ और राजपुर में 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, गरियाबंद और इससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ व्रजपात होने की संभावनाएं बनी हुई हैं.


जानिए रविवार को कैसा रहेगा मौसम का हाल?


मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक मानसून की ट्रफ का पश्चिमी छोर औसत समुद्र तल पर अब हिमालय की तलहटी में स्थित है. पूर्वी छोर गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, जलपाईगुड़ी और उसके बाद पूर्व की ओर उत्तरी बांग्लादेश और असम में नागालैंड तक स्थित है. छत्तीसगढ़ में रविवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात भी होने की संभावना बनी हुई है.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: आदिवासी परिवार की बेटी ने पॉवर लिफ्टिंग में जीते दो गोल्ड मेडल, राष्ट्रीय स्तर पर दिखा चुकी हैं जौहर