Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम केंद्र रायपुर (Mausam Kendra Raipur) ने रविवार को कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और एक या दो स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही मौसम विभाग ने रविवार के लिए पांच जिलों में रेड और 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम की तरफ से राजनांदगांव, बालोद, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर में रेड अलर्ट जारी किया गया है.


वहीं कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदाबाजार, जांजगीर, रायगढ़, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा में येलो अलर्ट जारी हुआ है. दूसरी तरफ शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अधिकारियों के सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण बस्तर का बीजापुर कई छोटी नदियों और जलाश्यों में बाढ़ का पानी भर जाने से प्रभावित है और इस कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.


ये भी पढ़ें- Raipur News: खुद को रायपुर का डॉन बताकर होटल के कमरे में युवक से की मारपीट, वीडियो बनाकर किया वायरल



सीएम बोले- आपदा प्रबंधन संबंधी किए जाएं सभी उपाय


आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में चक्रवाती बारिश के मद्देनजर जिला अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और नगर निगमों को सतर्क रहने को कहा है. अधिकारी ने कहा, ''मुख्यमंत्री ने उन्हें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि जलजमाव और बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन संबंधी सभी उपाय किए जाएं.'' बयान में कहा गया है कि ओडिशा पर एक चक्रवाती परिसंचरण के कारण सरगुजा को छोड़कर राज्य के सभी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.


11 लोगों को एसडीआरएफ और पुलिसकर्मियों ने बचाया


अधिकारी ने कहा, ''बीजापुर में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दलों और पुलिस को लोगों को समय पर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के लिए तैनात किया गया है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है.'' वहीं शुक्रवार की रात भारी बारिश के बीच बीजापुर के कुटरू क्षेत्र के झडीगुट्टा गांव में फंसे महिलाओं और बच्चों सहित एक परिवार के 11 सदस्यों को एसडीआरएफ और पुलिसकर्मियों ने शनिवार सुबह बचा लिया. 


ये भी पढ़ें- Bastar News: बच्चों-महिलाओं को पोषण आहार देने में बड़ी लापरवाही, दे दिया एक्सपायर्ड 'रेडी टू ईट' पैकेट