एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh Weather Update: बस्तर डिवीजन में दिखने लगा 'असानी' चक्रवात का असर, सुबह से घने बादल छाने के बाद शुूरू हुई बारिश
Chhattisgarh Weather Update: मौसम विज्ञानी ने बताया कि बुधवार को बस्तर संभाग भर में हल्की बारिश होगी. वहीं अगले 24 घंटे में तेज हवा के साथ जमकर बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है.
Chhattisgarh Weather Update: 'असानी' चक्रवाती (Asani Cyclone) तूफान का असर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में दिखने लगा है. बुधवार सुबह से घने बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश शुरू हो गई है और पिछले दो घंटों से रिमझिम बारिश हो रही है. मौसम विज्ञानी ने बताया है कि चक्रवाती तूफान उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के समुद्र तट से टकराने की वजह से इसका असर ओडिशा राज्य के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में भी देखने को मिल रहा है.
मौसम विज्ञानी ने बताया कि बुधवार को बस्तर संभाग भर में हल्की बारिश होगी. वहीं अगले 24 घंटों में तेज हवा के साथ जमकर बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है. इसके कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने असानी चक्रवाती तूफान का असर बस्तर में धीरे-धीरे बढ़ने का अनुमान लगाया है. बुधवार सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. इसके अलावा बस्तर जिले के साथ-साथ सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव में छींटे पड़ रहे हैं.
भीषण गर्मी से मिली काफी राहत
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में बस्तर संभाग के कुछ जिलों में आंधी, तूफान और तेज हवा चलने की भी पूरी संभावना बनी हुई है. इधर असानी चक्रवात का सबसे ज्यादा असर ओडिशा में देखने को मिल रहा है. बुधवार सुबह से तेज हवा चलने के साथ जमकर बारिश हो रही है. ओडिशा के तटीय इलाकों में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. दूसरी तरफ मौसम में आए बदलाव की वजह से और बारिश से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते बस्तरवासियों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion