Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में आज कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा (Rain) होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि 9 जनवरी को वर्षा का मुख्य रूप से क्षेत्र सरगुजा संभाग के सभी जिले, बिलासपुर संभाग के सभी जिले, दुर्ग और रायपुर संभाग के उत्तरी जिलों में बारिश हो सकती है. बारिश से प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
प्रदेश में आज और कल कई जगहों पर बारिश होने के आसार
पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान के ऊपर मध्य और ऊपरी वायुमंडल में स्थित है. इसके प्रभाव से दक्षिण- पश्चिम राजस्थान और सटे पाकिस्तान के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा बना हुआ है. उसके कारण अरब सागर से क्षोभ मंडल के निम्न स्तर और मध्य स्तर पर नमी आ रही है. दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी से क्षोभ मंडल के निम्न स्तर पर भी काफी मात्रा में नमी आ रही है. इस ऊपरी हवा के चक्रीय चक्रवाती घेरा का पूर्व की दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. इन सब परिस्थितियों की वजह से बारिश होने के आसार हैं.
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में कल भी बारिश हो सकती है. अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. बस्तर संभाग के उत्तरी क्षेत्र से लेकर सरगुजा संभाग तक बारिश होने की संभावना है. कल बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान में सार्थक गिरावट होने के भी आसार हैं. अरब सागर से आने वाली हवाओं और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं का सम्मिलन (Confluence Zone) क्षेत्र मध्य भारत रहेगा. उसके के कारण एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओले भी पड़ सकते हैं.
Complete Lockdown: तमिलनाडु में आज लगा है संपूर्ण लॉकडाउन, सिर्फ आवश्यक सेवाओं की है अनुमति
COVID-19: Co-WIN प्लेटफॉर्म पर बुक कर सकेंगे 'प्रीकॉशन डोज', रजिस्ट्रेशन शुरू