Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, सुकमा और बीजापुर में बाढ़ जैसे हालात
Raipur News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में अगले 48 घंटे भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक बस्तर में मूसलाधार बारिश जारी रहेगी.
Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने शनिवार को मिले 24 घंटे के अलर्ट के बाद रविवार को भी सुबह से ही पूरे संभाग भर में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 48 घंटों तक बस्तर में मूसलाधार बारिश जारी रहेगी. इसके अलावा प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की भी पूरी संभावना जताई है. बताया जा रहा है कि मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, सागर ,पेंड्रा रोड, गोपालपुर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है.
वहीं एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा अंदरूनी उड़ीसा और उससे लगे छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. जिस वजह से छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के साथ-साथ बस्तर संभाग के सातों जिलों में घने बादल छाए रहने और रविवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश शुरू होने की संभावना जताई गई है.
Surguja News: लाखों रुपये की नौकरी छोड़ गांव में शुरू किया मछली पालन, युवा किसान की कामयाबी से सीख ले रहे लोग
बैक वाटर से सुकमा बीजापुर जिले में बढ़ी परेशानी
इधर बारिश की वजह से बस्तर संभाग के सुकमा और बीजापुर जिले में लोगों की मुसीबत थमने का नाम नहीं ले रही है. गोदावरी में बैक वाटर की वजह से एक बार फिर से शबरी नदी से लगे कोंटा में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. जिस वजह से यहां के लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है. वहीं बीजापुर जिले में भी मिंगाचल और इंद्रावती नदी पूरे उफान में होने के चलते मुख्य सड़कों में एक बार फिर 4 से 5 फीट तक पानी भर चुका है और कई मार्ग एक बार फिर से मुख्य सड़क से कट गए हैं.
बताया जा रहा है कि अगले 48 घंटों में अगर ऐसे ही मुसलाधार बारिश होती है तो एक बार फिर से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाएगा. फिलहाल मौसम विभाग से मिले अलर्ट के बाद सुकमा और बीजापुर जिले में प्रशासन की टीम भी पूरी तरह से अलर्ट हो गयी है.