Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बिलासपुर संभाग में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सोमवार को सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. यहां तापमान 10 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है. इसके साथ ही जिले के कई इलाकों में ओस की बूंदे भी जम गई हैं. ठंड से हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि लोग दिन में भी अलाव तापने को मजबूर हैं. 


पेंड्रा इलाके से सटे अमरकंटक में भी तापमान 6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम दर्ज किया गया है. दिन में भी लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है, वही ठंडी हवा भी चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में इलाके का तापमान और भी गिरने की संभावना है. जबकि अभी तक स्थानीय निकाय और जिला प्रशासन ने राहगीरों को और आम जनता के लिए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था शुरू नहीं की है.


बादल छंटने के बाद उत्तर दिशा से आ रही हवाओं ने छत्तीसगढ़ के मौसम को ठंडा कर दिया है. अधिकतम में 2.2 और न्यूनतम तापमान में एक ही दिन में 3.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मैनपाट में जमकर पाला गिरा है. यहां का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के करीब पहुंच गया है. सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जंगल पहाड़ी इलाकों में यही हाल है. इसके अलावा सरगुजा संभाग के जशपुर जिले के पंडरापाठ इलाके में पारा 4 डिग्री के आसपास है. ओस जमने की वजह से सुबह घास से पुआल तक हर जगह बर्फ की चादर नजर आने लगी है. 


बता दें कि, उत्तर से पहुंची ठंडी हवा के असर से उत्तर छत्तीसगढ़ में शनिवार और रविवार की रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही. अम्बिकापुर का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री, मैनपाट 5.4 डिग्री और वही घने जंगल पहाड़ों में तापमान 4 डिग्री पहुंच गया. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि वर्तमान में मिल रहे संकेत के मुताबिक अगले 10 दिन न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री के बीच बना रह सकता है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में संख्या बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश से लाए जाएंगे बाघ, इस टाइगर रिजर्व में छोड़े जाएंगे