Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में इस साल दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. सबसे ज्यादा सरगुजा संभाग में इस दिसंबर और जनवरी में पारा लुढ़क सकता है. वहीं बस्तर और बिलासपुर में दिसंबर के दूसरे सप्ताह से शीतलहर की भी स्थिति निर्मित हो रही है. मौसम विज्ञानी ने बताया कि ठंड के मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहता है. ऐसे में ठंड में तापमान कितने डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है. यह बता पाना संभव नहीं है, लेकिन सरगुजा संभाग में दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ने की पूरी संभावना है.


सरगुजा संभाग में सबसे ज्यादा पड़ेगी ठंड


दरअसल इस वर्ष अक्टूबर महीने से ही छत्तीसगढ़ में खासकर  सरगुजा और बस्तर में ठंड महसूस किया जा रहा है, हालांकि नवंबर में मौसम में उतार-चढ़ाव रहा, कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़े और उसके बाद फिर अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, लेकिन दिसंबर और जनवरी में अच्छी खासी ठंड पड़ सकती है, राजधानी रायपुर समेत बस्तर संभाग सरगुजा संभाग और बिलासपुर संभाग में भी शीत लहर की स्थिति है.


मौसम वैज्ञानी हरिप्रसाद चंद्रा ने बताया कि बीते तीन-चार सालों में खासकर जनवरी माह के पहले सप्ताह से तीसरे सप्ताह तक अधिकतम ठंड महसूस की जाती है और पारा भी 6 से 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क रखता है, लेकिन इस साल दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड बढ़ने की पूरी संभावना बनी हुई है और जनवरी के आखिरी सप्ताह तक ठंड का मौसम बना रहेगा, लेकिन इस बीच मौसम में उतार-चढ़ाव होते रहेगा. मौसम विज्ञानी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है और इसके बाद बिलासपुर और रायपुर में भी अच्छी खासी ठंड रहेगी.


हालांकि बस्तर में इन 2 महीनों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है, लेकिन सरगुजा संभाग के मुक़ाबले बस्तर में ठंड कम पड़ेगी. हालांकि ठंड का पारा कितने डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है यह अभी कह पाना मुश्किल है, लेकिन छत्तीसगढ़ में दिसंबर और जनवरी माह में शीत लहर के साथ अच्छी खासी ठंड पड़ने वाली है.


यह भी पढ़ें:-


Chhattisgarh: सीएम बघेल बोले- विधानसभा में पेश करेंगे अलग-अलग वर्गों के आरक्षण से जुड़ा विधेयक