Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में फरवरी महीने की शुरुआत में ही लोगों को तेज गर्मी का एहसास होने लगा है. सुबह 10 बजे के बाद से ही लोगों को सूरज की तेज किरणें चुभने लगी हैं. सुबह हल्की ठंड पड़ रही है तो वहीं शाम और रात को भी हल्की ठंडा एहसास हो रहा है. दोपहर में तो इस कदर गर्मी लग रही है कि कई महीनों से बंद पड़े पंखे और एसी को लोगों ने फिर से चलाना शुरू कर दिया है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में फिर से ठंड पड़ सकती है.


फरवरी माह के शुरुआत में तेज गर्मी
छत्तीसगढ़ में मौसम के उतार-चढ़ाव जारी है. राज्य में कभी अचानक से ठंड बढ़ जाती है तो कभी गर्मी का एहसास होने लगता है. अभी फरवरी महीने की दूसरी सप्ताह की शुरुआत हुई है, लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसा लग रहा है मानो भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. अभी से ही सुबह 10 बजे के बाद लोगों को ऐसा लगता है कि मानो भीषण गर्मी आ गई हो. तेज धूप और हल्की गर्म हवाओं का एहसास लोगों को होने लगा है. सूरज की तेज की किरणें अब लोगों को चुभने लगी हैं. हालांकि मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि बहुत जल्द उत्तर दिशा से एक बार फिर ठंडी हवाएं आ सकती हैं, जिससे प्रदेश में एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है.


पिछले चौबीस घंटों में कैसा रहा मौसम 
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में मौसम की बात करें तो सभी संभागों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुए हैं. राज्य के बिलासपुर और दुर्ग संभाग में तापमान सामान्य से अधिक और बाकी संभागों में सामान्य रहा है. छत्तीसगढ़ के रायपुर संभाग में न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. बाकी संभागों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. सभी संभागों में तापमान सामान्य रहा है.,


इन इलाकों में सबसे ज्यादा और कम तापमान 
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान की बात करें तो फरवरी माह के 11 तारीख को रायगढ़ प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान वाला जिला रहा है, जहां पर 36.1 ड्रग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश के सबसे न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो डूमरबहार में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.


आने वाले दिनों में फिर बढ़ सकती है ठंड
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवा के आगमन होने की प्रबल संभावना है. उत्तर से आने वाली ठंडी हवा के कारण प्रदेश में दिनांक 12 फरवरी को न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश के दक्षिणी छोर में न्यूनतम तापमान में ज्यादा परिवर्तन होने की संभावना कम है. साथ ही प्रदेश में अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना बन रही है.


Mohalla Lok Adalat: छ्त्तीसगढ़ के इस जिले में लगी पहली मोहल्ला लोक अदालत, इस मकसद से हुई शुरुआत