Chhattisgarh Weather Updates: देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो गया है. लौटते मानसून के साथ एक बार फिर छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है. पिछले 24 घंटे से अलग-अलग जिलों में जमकर बारिश हो रही है और रायपुर (Raipur) मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. इसका मुख्य असर मध्य छत्तीसगढ़ में दिखने की संभावना है.


इन जिलों में बारिश के आसार
दरअसल मंगलवार को रायपुर में सुबह से शाम तक रुक-रुक बारिश हुई है. शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. बुधवार को भी आसमान में बारिश के काले बादल बादल छाए हुए है. वहीं रायपुर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का आसार जताया है. इसके अनुसार सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, पेंड्रा रोड, जांजगीर, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, कोण्डागांव, धमतरी और इससे लगे जिलों में 1-2 स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.


15 अक्टूबर तक लौट जाएगा मानसून
रायपुर मौसम विभाग के अधिकारी एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे लगे क्षेत्र से 20 सितंबर को प्रारंभ हो गई है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के विदाई की रेखा खाजूवाला, बीकानेर, जोधपुर, और नलिया है. उन्होंने बताया की लौटते मानसून एक बार फिर भीगा कर जाएंगे. इसलिए अभी कुछ दिन बारिश के आसार हैं. छत्तीसगढ़ में 15 अक्टूबर तक मानसून लौट जाते है. इस बार मानसून के पहले पूर्वानुमान के मुताबिक इस सीजन में बारिश हो गई है.


आज भी बारिश के आसार
रायपुर मौसम विभाग ने बुधवार को बारिश के लिए चेतावनी जारी किया है. मौसम विभाग के अधिकारी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर तटीय उड़ीसा-तटीय पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है. इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है, जिसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा एक द्रोणिका निम्न दाब के क्षेत्र से दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश तक, 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है. इस लिए प्रदेश में आज अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी होने की संभावना है. इसका मुख्य क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है.



Ambikapur News: सरगुजा में बदमाशों के हौसले बुलंद, सिगरेट जलाने से मना किया तो पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट


Chhattisgarh Road Accident: यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस दीवार से टकराई, स्कूली बच्चों सहित 15 यात्री हुए घायल