Chhattisgarh Weather Forecast: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. रायपुर (Raipur) और दुर्ग (Durg) संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसी तरह सरगुजा (Surguja) और बिलासपुर (Bilaspur) संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार से राज्य के अधिकांश जिलों में रुक रुक कर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से किसानों ने राहत की सांस ली है.


मंगलवार-बुधवार के लिए चेतावनी


दरअसल सोमवार को रायपुर मौसम विभाग (Raipur Meteorological Department) ने गरज चमक के साथ भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश होगी. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि, एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ और उसके आसपास स्थित है, इसके साथ ऊपर ही हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है.


मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, गुना, निम्न दाब का क्षेत्र, झारसुगड़ा, पूरी और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है. इसकी वजह से आज अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.


Rahul Gandhi video: राहुल गांधी से जुड़ा वीडियो शेयर करने पर Chhattisgarh में BJP सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर समेत 5 पर FIR


सोमवार को हुई अच्छी बारिश


मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अधिकांश इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. इसमें चांपा-17 सेंटीमीटर, सारागांव 15, जांजगीर, नवागढ़ 12, तखतपुर, मस्तूर-11, बम्हीडीह 10, कोटा, बलौदा, सारंगढ़-9, मालखरौदा, जैजैपुर, भोपालपट्टनम-8, केलहारी, अकलतरा 7, शिवरीनारायण महासमुंद, पथरिया, पामगढ़, बिल्हा, बिलासपुर 6, भैरमगढ़, रायगढ़, बीजापुर, पैड़ा, बिलाईगढ़- 5, धर्मजयगढ़, खडगवा, पाटन, मरवाही, प्रेमनगर, मनेंद्रगढ़, तमनार, डभरा 4, बरमकेला सूरजपुर, खरसिया, मुंगेली, गुंडरदेही पखाञ्जुर, मनोरा, ओडगी, बसना, डोंगरगांव, शक्ति, पुसौर, उदयपुर और देवभोग उसूर में 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है.


किसानों के लिए राहत की बारिश


गौरतलब है कि जून महीने में मौसम की बेरुखी ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी थी लेकिन जुलाई के पहले सप्ताह में ही जमकर बारिश हो रही है. सोमवार को अधिकांश जिलों में बारिश के बादल छाए रहे. इसी तरह मंगलवार को भी बारिश के बादल छाए हुए हैं. राजधानी रायपुर में सोमवार को रुक-रुककर दोपहर तक बारिश हुई. बारिश से लोगों को गर्मी से रहता मिली है और किसानों को खेती के लिए पानी. 


Giriraj Singh Chhattisgarh Visit: चार दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल