Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. प्रदेश के भीषण गर्मी से लोगों को राहत भी मिली है. इस बीच दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में 'मिनी कश्मीर' कहे जाने वाले बैलाडीला के पहाड़ियों में एकदम नीचे मौजूद बादलों की वजह से नजारा देखते ही बन रहा है. बैलाडीला की पहाड़ियों में बसे आकाश नगर में हो रही बारिश की वजह से बादलों ने यहां अपना डेरा जमाया हुआ है. साथ ही ठंडी हवाओं के साथ-साथ यहां जमी ओस मिनी कश्मीर से कम नहीं लग रही है.


दरअसल बारिश के बाद यहां बादल काफी नीचे आ जाते हैं. इस वजह से यहां का नजारा लोगों को काफी आकर्षित करता है. यहां की मनोरम वादियां, ठंडी हवाएं हर किसी का मन मोह लेती है, लेकिन खास बात यह है कि बैलाडीला के पहाड़ियों में मौजूद आकाश नगर एनएमडीसी के लोह अयस्क खदान के अंतर्गत है. इस वजह से यहां आम लोगों की एंट्री बंद रहती है. हालांकि, साल में एक बार 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के दिन लोगों को आकाश नगर तक जाने की इजाजत एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा दी जाती है.






बस्तर में बारिश के बाद मौसम ठंडा 
फिलहाल बस्तर में आए मौसम में बदलाव की वजह से आकाश नगर का नजारा देखते ही बन रहा है और सोशल मीडिया में मिनी कश्मीर का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला के पहाड़ियों में एनएमडीसी की लोह अयस्क की खदान है. यहां पहाड़ियों से ही लोह अयस्क का उत्खनन किया जाता है और ट्रेन के जरिए विशाखापट्टनम भेजा जाता है. इसी बैलाडीला के पहाड़ियों में आकाश नगर मौजूद है.


बता दें किरंदुल शहर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर लंबी पहाड़ की चढ़ाई चढ़ने पर आकाश नगर का नजारा बरसात के मौसम में काफी खूबसूरत हो जाता है. वहीं इन दिनों मौसम में आए बदलाव की वजह से बस्तर में बारिश हो रही है और घने बादल छाने के साथ कोहरा भी छाया हुआ है. आकाश नगर की ऊंचाई समुद्र तल से करीब दो हजार फुट तक ऊंची है, जिस वजह से आकाश नगर पहुंचते ही बादल काफी नीचे आ जाते हैं.


इस वजह से ऊंचाई से देखने पर इसका नजारा काफी मनमोहन होता है. खास बात यह है कि मिनी कश्मीर यानी आकाश नगर की खूबसूरती की तस्वीर और वीडियो एनएमडीसी के कर्मचारियों ने अपने मोबाइल में कैद की. जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एकतरफा प्यार में महिला और उसके बच्चे सहित 5 को कुल्हाड़ी से काटा, आरोपी ने भी की आत्महत्या