एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश के आसार, चल सकती हैं तेज हवाएं
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है, लेकिन मौसम विभाग ने अब संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होगी.
Chhattisgarh Weather: एक तरफ देश के कई इलाकों में भारी बारिश (Rain) ने तबाही मचाई हुई है. कई इलाकों में बाढ़ आ गई है तो कहीं भूस्खलन और नदियां अपने रौद्र रूप में आ चुकी है. जगह-जगह जलभराव की स्थिति सामने आ रही है और कई लोगों की मौत ही हो रही है. वहीं छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से बारिश में कमी देखने को मिली है और इसबार छत्तीसगढ़ में सामान्य से कम वर्षा हुई है, लेकिन मौसम विभाग (Weather Department) ने संभावना जताई है कि, अब आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश होगी.
आज छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में होगी बारिश
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने संभावना जताते हुए कहा है कि, 12 जुलाई को छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश होगी. इसके साथ ही गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि, मानसून द्रोणिका जैसलमेर, सीकर, उरई, सुल्तानपुर, पटना, मालदा और उसके बाद पूर्व की ओर अरुणाचल प्रदेश तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है. आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश होगी.
पिछले 24 घंटों में कहां कितनी बारिश हुई
पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के रायपुर 9, उसूर 8, बालोद 7, कुरूद, डौंडीलोहारा, भैरमगढ़, डौंडी, राजिम-6, गुंडरदेही, धमतरी, छुरा, गुरुर, मानपुर, चारामा, पौंडीउपरोरा 5, मोहला, राजनांदगांव 4, लोरमी, मगरलोड, भोपालपटनम, पखांजूर, बीजापुर, कुआकोंडा, दरभा, मैनपुर, सरायपाली, लाभांडीह, तोकापाल, भानुप्रतापपुर - 3 सेंटीमीटर व कुछ और स्थानों में इससे कम बारिश दर्ज की गई.
आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में होगी अच्छी बारिश
मौसम में विभाग कहा कि, प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि, छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने संभावना जताते हुए कहा है कि, आने वाले दो दिनों में छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में अच्छी बारिश होगी.
यह भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement