Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज लगातार बदलते जा रहा है. दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर में बारिश की मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के साथ लहर के आसार हैं. मौसम विभाग का मानना है कि अगले चार घंटे में कई जिलों में मौसम का बदलाव देखने को मिल सकता है. गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.


शुष्क और गर्म हवा से तापमान में बढ़ोतरी


रायपुर मौसम विभाग ने आज चेतावनी जारी कर बताया है कि अगले 4 घंटे में गरियाबंद, धमतरी कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर और आसपास के जिलों में एक-दो जगहों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चल सकता है. मध्य छत्तीसगढ़ और उत्तर छत्तीसगढ़ में 28 अप्रैल को तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है. इसके अलावा लू की स्थिति भी निर्मित होने की मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में उत्तर से आने वाली शुष्क और गर्म हवा से तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है.


Mungeli News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में लड्डू को लेकर झगड़ा, बिना दुल्हन मंडप से जाने लगा दूल्हा, फिर क्या हुआ?


जबकि दक्षिण छत्तीसगढ़ में दक्षिण दिशा से ठंडी और नमीयुक्त हवा आने से अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई है लेकिन विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. इसके अलावा दक्षिण से ठंडी हवा के कारण बस्तर संभाग के जिलों में हल्की वर्षा और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. बस्तर संभाग और आसपास के जिलों में आंधी चलने की भी भविष्यवाणी है. अगले 24 घंटे में मध्य और उत्तर भाग में यानी सरगुजा और बिलासपुर संभाग में तापमान की बढ़ोतरी का दौर जारी रहेगा. एचपी चंद्रा ने हीट वेव निर्मित होने की संभावना जताई है.


पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम का हाल?


रायपुर मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी रायपुर में सामान्य तापमान 1 डिग्री बढ़कर 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा अन्य जिलों की बात करें तो बिलासपुर 42.6 डिग्री सेल्सियस, पेंड्रा रोड 41.1 डिग्री सेल्सियस, अंबिकापुर 40.6 डिग्री सेल्सियस, जगदलपुर 38.3 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग में 42 .6 डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव में 42.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.


Chhattisgarh News: हवाई हमले के विरोध में उतरे सैकड़ों ग्रामीण, सबूत इकट्ठा कर दी ये चेतावनी