Raipur News: इन दिनों उत्तर भारत(North India) में भारी बारिश(heavy rain) के कारण कई राज्यों में स्थिति खबर है. तेज पानी के प्रवाह में सड़क - पुल पानी में बह जा रहे है. शहरों में सड़के नदी बन जा रही है. आपदा का ये नजारा सोशल मीडिया(Social media) वायरल हो रहे है. लेकिन मध्यभारत के राज्य छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में मानसून(Mansoon) की बेरुखी देखी जा रही है. आसमान में बादल छाए है लेकिन बारिश नहीं हो रही है. दिन के समय राजधानी रायपुर(Raipur) में लोग गर्मी महसूस कर रहे है.
छत्तीसगढ़ बारिश कम होने से गर्मी बढ़ी
दरअसल सोमवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सबसे अधिक 35 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसी तरह राज्य के बाकी जिलों में भी तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों में टेंपरेचर उतार- चढ़ाव के आसार जताए है. वहीं बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. रोजाना कुछ जिलों में बारिश हो रही है. लेकिन पिछले रिकॉर्ड के तुलना में कम हो रही है. रायपुर मौसम विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार छत्तीसगढ़ में 16 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
G20 In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भी होगी G20 की बैठक, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश
छत्तीसगढ़ में अबतक 16 प्रतिशत कम बारिश
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 1 जून से 9 जुलाई तक हुई बारिश के आंकड़े रायपुर मौसम विभाग ने जारी किया है. इस रिकॉर्ड के अनुसार अबतक राज्य में 297.8 MM बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 249.5 MM बारिश हुई है. यानी राज्य में 16 प्रतिशत कम बारिश हुई है. वहीं इन आंकड़ों को जिलेवार समझने की कोशिश करें तो छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में सामान्य बारिश हुई है. लेकिन 10 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई. इसके अलावा 1 जिला ऐसा है कि वहां अबतक 61 फीसदी कम बारिश हुई है. वहीं 2 ऐसे जिले है जहां सामान्य से भी ज्यादा बारिश हुई है.
इन जिलों में नहीं हो रही है बारिश
रायपुर मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने बताया कि पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश मुंगेली और राजनांदगांव में हुई है इन दोनो जिलों में नॉर्मल से करीब 3 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है. वहीं सबसे कम बारिश सरगुजा जिले में 61प्रतिशत कम हुई है. वहीं बस्तर,बेमेतरा,दंतेवाड़ा, दुर्ग, जांजगीर,जशपुर, कबीरधाम,कांकेर, कोंडागांव, कोरबा और नारायणपुर में नॉर्मल से भी कम बारिश हुई है. सभी जिलों में 30 से करीब 60 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इन जिलों के किसान अच्छी बारिश के इंतजार में है.
आज मौसम विभाग का पूर्वानुमान क्या है?
फिलहाल मौसम विभाग को छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश की उम्मीद है. 11 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसका असर मंगलवार सुबह से ही राजधानी रायपुर में देखें जा रहे है.रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका बीकानेर, उत्तर-पूर्व राजस्थान में बना निम्न दाब के केंद्र, लखनऊ, पटना, बालूरघाट और उसके बाद पूर्व की ओर मणिपुर तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके कारण छत्तीसगढ़ में आज(11 July) को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है. वहीं प्रदेश में अभी अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है लेकिन उतार-चढ़ाव की स्थिति बना रहेगा.