Surguja News: मौसम में मानसूनी गतिविधियां सक्रिय हो रही हैं लेकिन हकीकत ये भी है कि मानसून केरल पहुंचने की अपनी सामान्य तिथि से पिछड़ चुका है. मौसम विभाग का अनुमान है कि संभवतः 5 या 6 जून तक मानसून केरल में दस्तक दे देगा और यदि परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो सरगुजा जिले सहित उत्तर छत्तीसगढ़ में भी 17 से 18 जून के बीच मानसून के पहुंचने के आसार बने रहेंगे.
सरगुजा पहुंचने में चार से पांच दिन पिछड़ सकता है मानसून
सरगुजा में मानसून के आने की सामान्य अवधि 14 से 15 जून तक होती है, हालांकि इस बार इसके चार से पांच दिन पिछड़ने की संभावना है. इधर दक्षिण छत्तीसगढ़ से कर्नाटक, तमिलनाडू सीमा से एक द्रोणिका बनी हुई थी. इसके अलावा उत्तरी छत्तीसगढ़ से झारखंड होते उत्तर पूर्वी बिहार तक एक द्रोणिका का प्रभाव है, जिसके असर से कहीं-कहीं चमक गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है.
मौसम में दो डिग्री तक बढ़ोत्तरी की संभावना
मौसम विभाग का कहना है कि यह मानसून पूर्व मौसमी गतिविधि है. अगले कुछ दिनों में तापमान में एक से दो डिग्री तक बढ़ोतरी की भी संभावना जताई गई है. रविवार को शहर में सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही और दोपहर के समय हवा की गति बढ़ने के साथ कुछ इलाकों में बूंदा बांदी भी हुई, जिससे उमस भरी चिपचिपी गर्मी बनी रही.
छत्तीसगढ़ में अंधड़ और बारिश की चेतावनी जारी
इधर छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच अंधड़ और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. बीते चार दिनों से लोग झुलसा देने वाली गर्मी से परेशान थे लेकिन अब राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. बिलासपुर संभाग में कई जगह लू के हालात थे और अब इन इलाकों में भी अंधड़, बारिश की संभावना है, यहां अगले 5 दिनों में तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं हैं. रायपुर जिले में दोपहर के बाद हल्के बादल छा सकते हैं. शाम को तेज हवा और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
Durg: शराब पिलाने के बाद गला दबाकर की दोस्त की हत्या, बोरे में भरने के लिए आरी से काटा शव