Chhattisgarh Weather Update: देश के पश्चिम उत्तर से प्रवेश करने वाले विक्षोभ का असर मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी दिखने लगा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण कल से धीरे-धीरे आसमान में बादल छाने लगे हैं, जिसके कारण आने वाले दो-तीन दिन तक कोहरे का जमकर प्रकोप रहेगा. उसके बाद आसमान साफ होते ही नए साल के जश्न के दौरान मौसम में शीत लहर चलेगी. ऐसे में लोग ठिठुरन भरी ठंड का सामना करेंगे.
मौसम विभाग के वैज्ञानी अक्षय मोहन के मुताबिक कल राजस्थान और जम्मू-कश्मीर यानी कि पश्चिम उत्तर के कोने से पश्चिमी विक्षोभ देश में प्रवेश कर चुकी है. इसकी वजह से कल पश्चिमी मध्य प्रदेश में इसका असर दिख रहा था और अब ये विक्षोभ छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुका है. जानकारी के मुताबिक इस माह के 22-24-26 दिसंबर को भी पश्चिमी विक्षोभ का असर दर्ज किया गया था. लेकिन इस बार जो पश्चिमी विक्षोम है, उसके असर से उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई जिलों के आसमान में बादल छा गए हैं.
बिलासपुर और सरगुजा संभाग में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ घंटों में ये बादल और घने हो सकते हैं, जिसकी वजह से आज से लेकर कल सुबह तक प्रदेश के बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. इतना ही नहीं इस ओलावृष्टि के बाद राजस्थान की ओर से आसमान साफ होता जाएगा. आगामी 48 घंटों तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना के बीच होने वाली बारिश की वजह से मौसम में नमी आएगी. जिसके कारण 30-31 दिसंबर तक मध्य प्रदेश के बाद उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कोहरे का प्रकोप देखा जा सकता है.
5-6 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में होगी गिरावट
इसके बाद तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम से आने वाली शीत लहर का प्रकोप उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा के साथ-साथ बिलासपुर संभाग के कुछ हिस्से में महसूस किया जा सकता है.. मौसम विभाग के मुताबिक बीती रात सरगुजा संभाग में न्यूनमत तापमान 11 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. लेकिन बारिश, ओलावृष्टि और फिर शीतलहर के बाद नए साल की शुरुआत में ही तामपान में 5-6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे सरगुजा संभाग के सभी 6 जिलों में ठिठुरन भरी ठंड का असर देखा जा सकता है.
मैनपाट छाया रहेगा घना कोहरा
उत्तरी छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ और बैकुंठपुर जिले में पश्चिमि विक्षोभ का असर सोमवार और मंगलवार को भी देखा जा चुका है. यहां के कई इलाकों में देर रात बारिश भी हुई है और कोहरे ने भी आंशिक असर दिखा दिया है. इन सब के बीच छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट का मौसम घने कोहरे के कारण देश के अन्य हिल स्टेशन की तरह होने की संभावना है, जिससे नए साल के जश्न मैनपाट में मनाने की इच्छा रखने वालों के लिए मौसम बहुत सुहाना हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-