Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में ठंड का जबरदस्त कहर देखने को मिल रहा है. सुबह-सुबह शहर सहित ग्रामीण इलाकों में कोहरे की धुंध छाई रही. इसी बीच छत्तीसगढ़ के मैनपाट इलाके में ठंड से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर है. पता चला है कि दोनों शराब के नशे में धुत थे और कड़कड़ाती ठंड के बीच पूरी रात खुले आसमान के नीचे सोए रहे. इससे सुबह तक एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ठंड से गंभीर व्यक्ति को अस्पताल भेजा. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अब ठंड से मौत हुई है या कोई और वजह है. इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. मामला कमलेश्वरपुर (मैनपाट) थाना इलाके का है.


दोनों ने जमकर पी थी शराब
दरअसल, शनिवार की सुबह दो युवक मैनपाट के रोखापार पेट्रोल पंप के पास जमीन पर सोए हुए मिले. इनमें से एक का नाम बनवारी मझवार और दूसरे का नाम भोलू निवासी उदयपुर है. दोनों की उम्र 40 से 50 वर्ष के बीच है. ये दोनों करमहा गांव से मैनपाट में छेरछेरा त्योहार मनाने आए हुए थे. दोनों ने शुक्रवार को अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया था, जिसके बाद रोखापार पेट्रोल पंप के पास ही जमीन पर सो गए. सुबह आसपास के लोगों ने इन्हें देखा और पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि एक व्यक्ति बनवारी मझवार की मौत हो चुकी थी. वहीं भोलू को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 


सरगुजा संभाग में मौसम का हाल
गौरतलब है कि पूरे सरगुजा संभाग में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सरगुजा और कोरिया जिला शीतलहर की चपेट में है. दो जनवरी से शुरू हुए कोहरे से शुक्रवार से राहत मिली है. सुबह कोहरा नजर आ रहा, लेकिन दोपहर तक मौसम साफ हो गया. मौसम विज्ञानी अक्षय मोहन भट्ट ने बताया कि सरगुजा के सीतापुर में तापमान आज 4.6, कोरिया 2.6, जशपुर 4.0, बलरामपुर, 2.0 और अम्बिकापुर 4.6 डिग्री दर्ज किया गया है. फिलहाल, सरगुजा संभाग में वर्तमान में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री रहने की संभावना है. बता दें कि पूरे सरगुजा संभाग में सबसे अधिक ठंड का कहर देखने को मिल रहा हैं. सरगुजा के मैनपाट इलाके में रोजाना बर्फ की चादर बिछ रही है. उत्तरी इलाके में सबसे अधिक ठंड का सामना लोगों को करना पड़ रहा है.


मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
वहीं जशपुर जिले में पारा लुढ़कने से शीतलहर का कहर जारी हैं. पंडरापाठ अंचल के साथ शहरी क्षेत्रों में बर्फ की पतली चादर बिछी हुई हैं.  यहां तक कि सब्जियों में भी बर्फ की पतली चादर देखी गई. आज पंडरापाठ, छिछली का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में हवा की दिशा उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा के कारण प्रदेश में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 4 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है.




ये भी पढ़ें:- Chhattisgarh News: दुर्ग जिले के पहले विद्युत शवदाह गृह ने काम करना शुरू किया, एक दिन में हो पाएगा इतने शवों का संस्कार