Heat Wave In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मानसून के पहले भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. इस महीने में अबतक कुछ दिनों को छोड़कर रोजाना मैदानी हिस्से के जिलों में लू चल रही है. वहीं अब इस महीने में दूसरी बार मौसम विभाग ने हीट वेब के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में अगले 24 घंटे भीषण गर्मी पड़ने की मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.


मुंगेली में फिर पारा 47 डिग्री के पार


दरअसल जून में आसमान से आग बरसने लगे हैं. चिलचिलाती धूप से राहगीर परेशान हो रहे हैं. सभी को बेसब्री से मानसून का इंतजार है. लेकिन मानसून की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है. इसके चलाते कुछ दिन बाद ही मानसून की दस्तक हो सकती है. तबतक लोगों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ेगा. पिछले 24 में इस साल दूसरी बार राज्य में पारा 47 डिग्री पार हुआ है. पूरे प्रदेश में सर्वाधिक तापमान मुंगेली जिले में दर्ज किया गया है.


3 संभाग में हीट वेब की चेतावनी


रायपुर मौसम विभाग ने बुधवार को गुरुवार तक के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने तेज गर्मी के लिए येलो जारी किया है. इससे रायपुर,बिलासपुर और दुर्ग संभाग में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. वहीं बस्तर और सरगुजा संभाग में अभी हीट वेब जारी करने जैसे स्थिति नहीं इसलिए 3 संभागों के लिए चेतावनी जारी की गई है. साथ ही मौसम विभाग ने अपील की है कि तेज धूप में आवश्यक न हो तो न निकले. अगर निकालना पड़े तो पानी पीकर ही निकलें. 


मानसून के लिए करना होगा इंतजार


भीषण गर्मी से राहत के लिए लोग मानसून का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन मानसून भी अपने तय समय के आसपास ही छत्तीसगढ़ में दस्तक देगा. राज्य में 10 जून को मानसून के दस्तक उम्मीद रहती है. लेकिन इस बार की गर्मी देखकर सबको हालत खराब है. सुबह से ही टेंपरेचर करीब 30 डिग्री के आस पास रहता है लेकिन दोपहर होते ही पारा 45 डिग्री के पार हो जाता है. वहीं शाम होने के बाद भी टेंपरेचर 40 डिग्री के आसपास ही रहता है और  देर रात तक पारा 29 डिग्री तक ही नीचे उतरता है.


छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों का तापमान


राज्य के प्रमुख शहरों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर ही है. मंगलवार को दूसरी बार मुंगेली जिले में पारा 47 डिग्री के पार हुआ. अन्य जिलों की बात करें तो रायपुर 45.1, माना 44.4, बिलासपुर 44.4, पेंड्रा रोड 42.9, अंबिकापुर 42, जगदलपुर 36.6, दुर्ग 43 और राजनांदगांव  43.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं कुछ दिन पहले मुंगेली जिले में ही टेंपरेचर 47.6 डिग्री तक चढ़ गया था.


आज हल्की बारिश के आसार


इधर, मौसम विभाग ने आज कुछ स्थानों हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. दूसरा द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से उत्तर बांग्लादेश तक बिहार, पश्चिम बंगाल के उप हिमालय क्षेत्र, सिक्किम होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इस कारण से एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.


इसे भी पढ़ें:


Rajya Sabha Elections 2022: राजस्थान पहुंचे कांग्रेस के ऑब्जर्वर टीएस सिंह देव, क्रॉस वोटिंग की आशंकाओं पर हो सकती है चर्चा


Viral: रायपुर में ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी के दौरान आखिर मरीज ने क्यों गाया- 'हंगामा है क्यों बरपा', जानें पूरा मामला