Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के इन 27 जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, पढ़ें डिटेल
Chhattisgarh Weather News: मौसम विभाग ने मुंगेली, बिलासपुर, रायगढ़, कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, रायपुर में ऑरेंज और कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरबा, सरगुजा, गरियाबंद आदि जिलों में येलो अलर्ट जारी किया.
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आंधी, तूफान, वज्रपात और बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 16 से 17 घंटों के बीच छत्तीसगढ़ के कई जिलों में वज्रपात, आंधी, ओलावृष्टि और बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है उनमें मुंगेली, बिलासपुर, रायगढ़, कबीरधाम, राजनांदगांव, बेमेतरा, दुर्ग, रायपुर, बलोदाबाज़ार, बालोद, कांकेर, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा तथा सुकमा शामिल हैं. इन जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने, अंधड़ चलने तथा एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है.
इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश के कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरबा, सरगुजा, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, जशपुर, जांजगीर जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना जताई है.
वज्रपात और आंधी से बचने के लिए मौसम विभाग ने दिए सुझाव
मौसम विभाग ने आंधी, तूफान, वज्रपात से होने वाले नुकसान से बचने के लिए सुझाव भी दिए हैं. मौसम विभाग ने कहा कि घास-फूंस की झोपड़ियों और एसबेस्टस की छत वाले घरों को नुकसान हो सकता है. घर के छप्पर उड़ सकते हैं. अधूरी बंधीं धातु की चादरें उड़ सकती हैं.
लोगों को सलाह- पेड़ों के नीचे आश्रय न लें
पेड़ों के नीचे आश्रय न लें. गड़गड़ाहट सुनने के बाद घर के अंदर जाए या सुरक्षित पक्के आश्रयों की तलाश करें. अगर कोई आश्रय उपलब्ध नहीं हैं तो तुरंत उकडू बैठ जाएं. बिजली / इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग न करें. बिजली की लाइनों से दूर रहें.
यह भी पढ़ें: Naxal Attack: दंतेवाड़ा नक्सली हमले में 11 जवानों की शहादत पर कलराज मिश्र ने जताया दुख, व्यक्त की संवेदना