Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आज दोपहर के बाद मौसम का मिजाज बदल गया और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ जमकर बारिश हुई है. छत्तीसगढ़ के कवर्धा और पेंड्रा में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश हुई है. जिससे उन इलाकों में ठंड बढ़ गई है. मौसम के अचानक मिजाज बदलने से किसानों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है. इस समय किसान अपने खेतों में अरहर,चना, गेहूं और कुछ हिस्सों में धान की फसलों की खेती करते हैं. अचानक ओलावृष्टि और बारिश होने से किसानों को बड़ी क्षति हुई है. उनके फसल को नुकसान पहुंचा है. हालांकि प्राकृतिक मार पर किसान कुछ नहीं कर सकते. 


आज दोपहर के बाद मौसम अचानक बदल गया. इसकी वजह से कवर्धा इलाके के कई हिस्सों में जमकर ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है. ओलावृष्टि और बारिश गिरने से उन इलाकों में ठंड और तेज हो गई है. प्रदेश के मरवाही पेंड्रा में भी ओलावृष्टि के साथ-साथ तेज बारिश हुई है. अचानक हुए बारिश से उन इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है.


बेमौसम ओलावृष्टि और बारिश से किसानों की चिंता बढ़ी


बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फिर एक बार किसानों की चिंता बढ़ गई है. अचानक हुए ओलावृष्टि और बारिश से खेतों में लगी फसलें एक बार फिर बर्बाद हो गई हैं. बता दें कि आज छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर समेत देश के अन्य हिस्सों में बारिश  हुई है. साथ ही ओले भी गिरे हैं. इससे किसान फिर एक बार प्रकृति की मार झेलने को मजबूर हो गए.


इसे भी पढ़ें :


Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ में किडनी रोग से पीडितों को बड़ी राहत, डायलिसिस सुविधा अब इन 8 जिलों में होगी शुरू


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर जवानों ने की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को किया ढेर